CNG Cars : 34 किलोमीटर का माइलेज देने वाली ये हैं 3 सबसे सस्ती सीएनजी कारें, जानिये कीमत और फीचर्स

HR Breaking News : (CNG Cars ) देश में CNG कारों की मांग में कोई कमी नहीं आई है। दरअसल CNG अभी तक सबसे सस्ता ईंधन है। जो लोग रोजाना कार से 50 किलोमीटर या इससे ज्यादा ट्रैवल करते हैं उनके लिए तो CNG बेस्ट ऑप्शन है। इसलिए कार बाजार में सस्ती CNG कारों की डिमांड (petrol and diesel prices) तेज हो रही है।
वहीं पेट्रोल-डीजल की कारें महंगी पड़ती हैं क्योंकि इनकी रनिंग कॉस्ट ज्यादा ही रहती है। अगर आप एक ऐसी ही किफायती CNG कार की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट मॉडल लेकर आए हैं तो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
1) Maruti ALto K10 CNG
मारुति सुजुकी कंपनी कई सालों से देशभर के लोगो के दिलों पर राज कर रही है। मारुति सुजुकीकी ALto K10 CNG एक किफायती कार है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.89 लाख से शुरू होती है। डेली यूज़ के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। इस कार में स्पेस आपको अच्छा नहीं मिलेगा और ना ही यह आरामदायक है। इस कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है।
CNG मोड पर यह 33.85 km की माइलेज देने का वादा करती है। सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और 6 एयरबैग्स मिलते हैं। इस कार के साथ मारुति सुजुकी का भरोसा मिलता है।
2) Tata Tiago iCNG
टाटा कंपनी के वाहनों को खरीदने के लिए लोग लाइनों में लगे रहते है। टियागो CNG एक मजबूत और शानदार CNG कार है। इसमें बढ़िया स्पेस मिलता है। इस कार को पेट्रोल और CNG ऑप्शन में ख़रीदा जा सकता है। इंजन की बात करें तो कार में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो CNG मोड पर 73hp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। यह कार 26.49km/kg की माइलेज ऑफर करती है। कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
3) Maruti Suzuki Wagon-R CNG
अगर आप थोड़ा सा बजट बढ़ा सकते हैं तो 6.54 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आपको मारुति सुजुकी वैगन-आर CNG मिल जाएगी। यह कार अपने बढ़िया स्पेस के लिए जानी जाती है। वैगन-आर में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है।
यह कार CNG में भी मौजूद है और 34.43 km/kg की माइलेज ऑफर करती है। सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स मिलते हैं। कार की कीमत 6.54 लाख रुपये से शुरू होती है।