MCX Gold Rate : सोने में तूफानी तेजी, रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए के रेट, जानिये 10 ग्राम सोने के ताजा भाव
Gold Rate Today : सोने के दाम फिर अचानक हाई लेवल पर पहुंच गए हैं। कुछ दिन तक तो ग्राहकों को सोने के रेट गिरने के कारण राहत मिली थी लेकिन अब फिर इनमें तेजी आने से लोगों के पसीने छूट गए हैं। रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे सोने के दाम (gold rate hike) आम आदमी की पहुंच से दूर होते दिखाई दे रहे हैं। इस समय 10 ग्राम सोने के दाम भी हर किसी को चौंका रहे हैं। आइये जानते हैं इस समय क्या चल रहे हैं सोने के ताजा भाव।

HR Breaking News : (Gold price today)। सोने के भाव ने फिर से हाई रफ्तार पकड़ ली है। पिछले कुछ दिनों से सोने में अगर कभी गिरावट आई भी है तो यह बढ़ौतरी की अपेक्षा कम ही रही है। यही कारण है कि हर माह सोने के रेट (sona chandi ke bhav) औसत रूप से बढ़ते ही जा रहे हैं।
आज 11 अप्रैल को फिर से सोने में अचानक तेजी देखने को मिली है। चांदी का भाव भी उतार चढ़ाव पर चल रहे हैं। रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचे सोने के दाम थमते दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस माह के अंत तक सोने चांदी के भाव (gold silver price today)में अनिश्चिता का दौर जारी रहेगा।
एमसीएक्स पर सोने के भाव -
एमसीएक्स (MCX) पर इस समय सोने के भाव 93 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गए हैं, वहीं घरेलू स्तर पर भी इनमें तगड़ी बढ़ौतरी देखी गई है। निवेशकों को इस समय लाभ मिल रहा है लेकिन ग्राहकों के पसीने छूटे हुए हैं।
एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना 1530 रुपये बढ़ौतरी के साथ 93560 रुपये (24 carat gold price) प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। एमसीएक्स पर चांदी 705 रुपये प्रति किलो के हिसाब से महंगी होकर 92300 रुपये प्रति किलो के भाव (Silver Rate Today)पर बेची जा रही है। कल भी MCX पर सोने की कीमतों में तेजी रही थी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव -
अंतराराष्ट्रीय स्तर पर सोना 3132 डॉलर प्रति औंस (MCX gold price) के आंकड़े तक पहुंच गया है, जबकि इसका निचला स्तर करीब 3,071 डॉलर प्रति औंस रहा। जून की डिलीवरी वाले सोने के रेट 3,152 डॉलर प्रति औंस के करीब रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी लगभग 30 डॉलर प्रति औंस (chandi ka bhav) के भाव पर रही।
ये हैं सोने के भाव बढ़ने के कारण-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति (tarrif policy) सोने के दामों को खूब प्रभावित कर रही है। पिछले कुछ दिनों की तुलना में इस समय सोने के दामों में 125 प्रतिशत (gold price hike) तक की बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। हालांकि कुछ नरमी दिखाते हुए चीन के अलावा अन्य देशों पर टैरिफ को 3 माह के लिए टहला दिया गया है।
चीन पर टैरिफ बढ़ाने से सुरक्षित निवेश (gold investment) माने जाने के कारण निवेशक अब सोने की ओर रुख कर रहे हैं। डॉलर इंडेक्स का आंकड़ा कुछ गिरकर 100 के लेवल पर पहुंचा है, जिस कारण सोने के दाम (sone ki kimat) बढ़े हैं। डॉलर मजबूत होने पर ही सोने के रेट कम हो सकते हैं।
आगामी समय में दिखेगा मिलाजुला असर-
आने वाले समय में भी सोने के भाव (sone ka taja bhav) में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। विशेषज्ञों के अनुसार अब अक्षय तृतीया पर सोने के दाम (gold rate 11 april) और हाई हो सकते हैं। अमेरिकी फेड की आगामी रणनीति पर निवेशकों की नजरें हैं, साथ ही टैरिफ वार भी चिंता का विषय बना हुआ है।
इसके चलते सोने के दामों (gold price today) में लगातार उथल पुथल मची हुई है। चांदी की कीमतों में तेजी और नरमी का रुख अभी बरकरार रहेगा। हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स आगामी कुछ दिनों में सोने में गिरावट आने की संभावना भी जता रहे हैं। अगले 30 दिनों तक विशेषतौर पर सोने में निवेश सोच समझकर करने का समय है।