cooking machine : पत्नी को भेज दे मायके, आपके एक इशारे पर 200 तरह का खाना बना देगी ये मशीन

HR Breaking News, New Delhi : प्रीमियम किचन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी वंडरशेफ ने Chef Magic नाम का एक मॉडर्न प्रोडक्ट पेश किया है. ये एक किचन रोबोट है जो घर पर खाना पकाने का अनुभव पूरी तरह से बदल देगा. इसमें 200 से ज्यादा रेसिपी पहले से लोड की गई हैं जिसे आप अपने स्मार्टफोन जैसे टचस्क्रीन से चुन सकते हैं. आपको बस स्क्रीन पर रेसिपी सेलेक्ट करना है, फिर मशीन बताएगी कि किस सामग्री को डालना है. वो सामग्री का वजन लेगी और फिर खुद ही सारी प्रक्रियाएं जैसे मिलाना, काटना, उबालना, भूनना, ब्लेंड करना आदि करेगी.
65 इंच के इस 4K smart टीवी मे मिल रहा है सिनेमा जैसा साउंड, कम्पनी दे रही 2 साल की वारंटी
वंडरचेफ के संस्थापक और CEO रवि सक्सेना ने कहा, ‘हमने Chef Magic से 3 साल में 200 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रखा है. ये प्रोडक्ट विदेशी बाजारों में भी बेचा जाएगा. अमेरिका और कनाडा के लिए अलग वोल्टेज की मशीन भी बनाई गई है. हम जून से वैश्विक बाजारों में इसको उपलब्ध करवाएंगे.’
उन्होंने आगे बताया , ‘Chef Magic एक कनेक्टेड डिवाइस है. हम इस डिवाइस को एक्टिव रखेंगे और ग्राहकों की पसंद के हिसाब से हर हफ्ते ताज़ा रेसिपी जोड़कर अनुभव को और ज्यादा रोचक बनाएंगे. ये नई रेसिपी हमारे ग्राहक Chef Magic को उनके Wifi से कनेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं. सभी मशीनों को नियमित रूप से रेसिपी अपडेट मिलता रहेगा.
iPhone 14 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट की खरीद लेंगे दूसरा मोबाइल, उठा लें ऑफर का लाभ
शेफ मैजिक में शेफ संजीव कपूर द्वारा 200 से ज्यादा भारतीय और विदेशी व्यंजनों की रेसिपियां लोड की गई हैं. यह एक ऐसा ऑप्शन हैं जो दुनिया भर में रहने वाले भारतियों के लिए विकसित किया गया है. यह लोकप्रिय भारतीय खाद्यों से लेकर वेगन, जैन, कॉन्टिनेंटल, थाई, चाईनीज़ , इटलियन, मेक्सिकन और अन्य वैदिक रेसिपी तक कवर करता है. इसमें शाकाहारी, जैन, आयुर्वेदिक, मधुमेह और दिल के मरीजों के लिए भी विशेष रेसिपियां शामिल की गई हैं.
रवि सक्सेना ने बताया कि आज के समय में लोग बाहर का खाना ज्यादा खाते हैं जो सेहत के लिए नुकसानदायक है. शेफ मैजिक से घर पर आसानी से स्वादिष्ट और स्वस्थ खाना बनाया जा सकता है. हमारा टारगेट हमेशा से ही ऐसे डिवाइस विकसित करना रहा है जो घर पर खाना पकाना आसान और आनंददायक बना दें.
शेफ संजीव कपूर ने कहा, ‘भारतीय लोग जीवन शैली की बीमारियों जैसे मोटापा, हृदय समस्या, और मधुमेह से पीड़ित हैं. आजकल युवा बहार के खाने का ज्यादा सेवन करने लगे हैं. बाहरी खाने की नियमित सेवन स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. शेफ मैजिक ने खाना बनाने को न केवल आसान बनाया है, बल्कि इसे रोचक भी बनाया है जिसे कोई भी आसानी से घर पर अपनी पसंद का खाना बना सकता है. वंडरचेफ में हम स्वस्थ भारत की ओर काम कर रहे हैं.’
iPhone 14 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट की खरीद लेंगे दूसरा मोबाइल, उठा लें ऑफर का लाभ
शेफ मैजिक में मोबाइल ऐप भी है जिससे दूर से ही मशीन को कंट्रोल किया जा सकता है. आप रेसिपी चुन सकते हैं और बाकी का काम मशीन खुद करेगी. आप अपनी रेसिपियां भी सेव कर सकते हैं. शेफ मैजिक की कीमत 49,999 रुपये राखी गई है और ये वंडरशेफ की वेबसाइट और सभी नामी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है. इस प्रोडक्ट की अधिक जानकारी वंडर शेफ की आधिकारिक वेबसाइट से ली जा सकती है.