home page

Cooler Rate : सिर्फ 1500 रुपये का ये कुलर, कमरे को बना देगा शिमला

गर्मियां शुरू हो गयी है और गर्मियों में AC और कुलर की डिमांड बहुत बढ़ जाती है, आज हम आपको बताने जा रहे हैं सबसे सस्ते कूलर क्र बारे में जो आपके घर को AC से भी ज्यादा ठंडा कर देगा 

 | 
ये कुलर, कमरे को बना देगा शिमला

HR Breaking News, New Delhi : गर्मी में एसी और कूलर जरूरी हो जाते हैं। लेकिन जहां एसी और कूलर की कीमत ज्यादा होती है। साथ ही इन्हें एक जगह फिक्स भी करना होता है। लेकिन अब इन दोनों समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। क्योंकि अब आपको कूलर को एक जगह फिक्स नहीं करना होगा। साथ ही इसे मात्र 2000 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। बता दें मार्केट में ऐसे कई कूलर मौजूद हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से..

Cupex Mini Portable Air Cooler

  • कीमत - 1,999 रुपये

यह एक पोर्टेबल एयर कंडीशनर है। इसमें कई सार मल्टी फंक्शन दिए गए हैं। साथ ही एक कूलिंग फोन के साथ 3 स्पीड कूलिंग फैन दिया गया है। इसमें मिनी पर्सनल एयर कूलर दिया गया है। इसकी क्षमता 500 मिली लीटर है। इसमें एयर प्यूरीफिकेशन फिल्टर भी दिए गए हैं। इसका डायमेंशन 14Dx16Wx17H सेंटीमीटर है। इसका न्वाइज लेवल 22 dB है।

Bank News : क्या आपके खाते से भी कटें है 436 रूपए, ये है इसका कारण

Krooh Mini portable Air Cooler

  • कीमत - 1500 रुपये

यह मिनी कूलर गर्मियों के लिए काफी शानदार है। खासकर छोटे कमरे में कूलर अच्छ से काम करता है। इसमें 3 स्पीड कूलिंग फैन दिए गए हैं। साथ ही तीन कंट्रोल मिलते हैं। इसका डायमेंशन 7Dx7Wx7H सेंटीमीटर है। इसे कहीं भी आसानी से लाया ले जाया जा सकता है।

NL Traders Mini cooler

  • कीमत - 3000 रुपये

इसमें वाटर और एलईडी लाइट मोड दिया गया है। यह कूलर न सिर्फ रूम को ठंडा रखता है, बल्कि रूम को काफी सुंदर भी बना देता है। इसे ऑफिस या घर कहीं भी रख सकते हैं। साथ ही घूमने-फिरने के दौरान कहीं भी ले जा सकते हैं।

Bank News : एक छोटी सी गलती और बैंक अकाउंट हो जायेगा जीरो, रहें सतर्क

VVX Mini Portable Air Cooler

  • कीमत - 2000 रुपये

इसमें आसानी से पानी भर सकते हैं। साथ ही कूलर को माइक्रो यूएसबी से चलाया जा सकता है। मतलब कूलर को आप कार में रखकर चला सकते हैं। इसे कहीं भी ले जाना आसान है। इसमें तीन स्पीड कंट्रोल दिए गए हैं। यह पंखे के मुकाबले 7 डिग्री तापमान को कम कर देता है।