home page

electric scooter : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, सिंगल चार्ज में चलता है 195 किलाेमीटर

Top 5 best-selling scooters: देश में हर महीने बड़ी संख्या में स्कूटर्स की बिक्री होती है, पिछले कुछ महीनों में स्कूटर की डिमांड बढ़ी है। अगर आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको देश में बिकने वाले टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं।
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। अब भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है। अब लोग धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना रहे हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह इनकी कीमत का कम होना। पहले की तुलना में अब कंपनियां इन्हें किफायती रूप दे रही हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा इनकी बिक्री हो।अब पेट्रोल और इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं रह गया है। यहां हम आपको पिछले महीने (फरवरी) सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जानकारी दे रहे हैं


Hero Vida


धीरे-धीरे Hero Vida बाजार में अपनी जगह बना रहा है। पिछले महीने कंपनी ने इस स्कूटर की 1399 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि बीते साल की समान अवधि में कंपनी ने सिर्फ 80 यूनिट्स की ही बिक्री की थी। यानी इस बार 1319 स्कूटर ज्यादा बिके हैं।

Ola S1


ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बार आग लगने या टूटने की घटना सामने आ चुकी हैं। लेकिन फिर से भी ग्राहक इसे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इसका अंदाजा इसकी हर महीने हो रही जबरदस्त बिक्री से लगाया जा सकता है। इस साल फरवरी में Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की 33,846 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले महीने कंपनी ने इसकी कुल 17,773 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी इस बार कंपनी ने 16,973 स्कूटर ज्यादा बेचे  हैं। ओला स्कूटर 3 वेरिएंट में है और इसकी अधिकतम रेंज 195km है।


Bajaj Chetak


बजाज ऑटो का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक तेजी से अपनी रफ़्तार पकड़ रहा है, पिछले महीने कंपनी ने इसकी कुल 13,620 यूनिट्स की बिक्री की जबकि पिछले साल कंपनी ने इसकी 2,634 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बार कंपनी ने 10,986 यूनिट्स ज्याद बेची हैं।


Ather 450


बजार में Ather 450 सबसे सेफ इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जाता है। पिछले महीने इस स्कूटर की कुल 11,094 यूनिट्स बिकी है, जबकि पिछले साल कंपनी ने इसकी 12,147 यूनिट्स बिकी थी। यानी इस बार 1054 यूनिट्स कम बिकी है।


TVS iQube


टीवीटीएस का iQube देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया है। फरवरी में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की 15,792 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले फरवरी में कंपनी ने इसकी कुल 15,552 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी इस बार कंपनी ने 270 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं। इस स्कूटर का डिजाइन और इसके फीचर्स काफी शानदार है, इसलिए लगातार इसकी बिक्री बढ़ रही है।