Electricity Bill : क्या 5 की स्पीड पर पंखा चलाने से ज्यादा आता है बिजली बिल, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है सही जानकारी

HR Breaking News : (Electricity Bill) गर्मी के दिनों में कूलर, पंखे और एसी का इस्तेमाल तो हम सब करते ही है। ज्यादातर लोग गर्मी के दिनों में पंखे की स्पीड को बढ़ा लेते हैं। जैसे-जैसे गर्मी का सितंबर आ जाता है वैसे ही फैन की स्पीड भी लोग बढ़ाते जाते हैं। कई लोगों का मानना है कि पंखे की स्पीड बढ़ाने से बिजली बिल पर काफी असर (impact on electricity bill) पड़ता है। चलिए आज आपको बताते हैं पंखे की स्पीड से जुड़ी इस खास जानकारी के बारे में विस्तार से।
जब आप पंखे को 5 स्पीड पर चलाते हैं, तो यह ज्यादा बिजली खर्च करता है। पंखे की स्पीड जितनी ज्यादा होगी, मोटर उतनी ही तेजी से घूमेगी और बिजली की खपत (power consumption) भी बढ़ेगी। हालांकि, यह अंतर बहुत बड़ा नहीं होता, लेकिन फिर भी बिजली की खपत बढ़ती है। लेकिन ऐसा क्यों होता है, आइये इसके पीछे का लॉजिक जानते हैं।
दरअसल, बाजार में ऐसे रेगुलेटर भी आते हैं, जिसका बिजली की खपत से कोई लेना देना नहीं है। वो सिर्फ पंखे की स्पीड कंट्रोल करते हैं यानी पंखे की स्पीड (fan speed) ज्यादा हो या कम हो, बिजली की खपत एक समान होती है।
पुराने समय में ऐसे रेगुलेटर आते थे, जो वोल्टेज को कम करके पंखे की स्पीड को कंट्रोल करते थे। ऐसे में पंखे की स्पीड ज्याद हो या कम, बिजली खपत समान रहती थी। अगर आपके पास ऐसा रेगुलेटर है तो समझ लें कि आप पंखा तेज चलाएं या धीमे, बिजली खपत (Electricity Bill) पर कोई असर नहीं होगा।
ई-रेगुलेटर आ रहा काम
आजकल ई-रेगुलेटर का इस्तेमाल हो रहा है यानी Electronic Regulators का। ये ई-रेगुलेटर स्पीड को कंट्रोल करने के लिए पावर का इस्तेमाल करते हैं।
यानी जब आप पंखे की स्पीड को बढाते हैं तो ऐसा करने के लिए रेगुलेटर जयादा पावर का इस्तेमाल करता है। इस तरह जब आप पंखे को 1 नंबर पर चलाते हैं तो इससे कम बिजली खपत होती है और जब 5 नंबर पर चलाते हैं तो ज्यादा बिजली खपत होती है।
तो अगली बार जब आप पंखा चलाएं, तो ध्यान रखें कि 5 स्पीड पर चलाने से बिजली का बिल (Electricity Bill Saving Tips) सकता है।