home page

Electricity Bill : 1.5 टन स्प्लिट एसी 1 घंटे में कितनी बिजली करता है खपत, जानिये महीने का कितना आएगा बिजली बिल

Electricity Bill : भीषण गर्मी से बचाने में AC की ठंडी हवा काफी मदद करती है। एसी चलने से बिजली का बिल भी काफी तेजी से बढ़ता है। एसी हमें गर्मी से राहत तो देती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका एसी एक घंटे में कितनी बिजली की खपत करता है। आइए खबर में जानते है कि 1.5 टन स्प्लिट एसी 1 घंटे में कितनी खपत करता है।
 | 
Electricity Bill : 1.5 टन स्प्लिट एसी 1 घंटे में कितनी बिजली करता है खपत, जानिये महीने का कितना आएगा बिजली बिल

HR Breaking News : (Air Conditioner) गर्मी का कहर देश में जारों-शोरों से चल रहा है। रोजाना बढ़ रहे तापमान को देख लोग एसी का उपयोग करने लगे है। गर्मियों में दिन भर एसी चलाने की जरूरत होती है, जिसकी वजह से अच्छा-खासा बिजली का बिल (Electricity Bill) भी आता है। 


भयंकर गर्मी में आराम के लिए एयर कंडीशनिंग आवश्यक है, लेकिन इससे बिजली का बिल भी बढ़ जाता है। आज हम आपको बताएंगे की एसी कितनी बिजली की खपत (power consumption) करता है और इसके इस्तेमाल से महीने के बिजली बिल पर क्या प्रभाव (Impact on monthly electricity bill) पड़ता है।


कितनी बिजली खपत करता है AC?


AC कितनी बिजली की खपत करता है, यह कई कारकों पर डिपेंड करता है, जिसमें AC यूनिट टाइप, इसकी कैपेसिटी और सेट किया तापमान शामिल है। हालांकि, सामान्य तौर पर, AC प्रति घंटे 1,000 और 2,500 वाट के बीच बिजली की खपत करता हैं।


उदाहरण के लिए, 5-स्टार रेटिंग वाली 1.5-टन स्प्लिट AC प्रति घंटे लगभग 1,500 वाट की खपत करता है। इसका मतलब है कि अगर आप दिन में आठ घंटे एसी का इस्तेमाल (use of ac) करते हैं तो यह प्रतिदिन 12 यूनिट बिजली की खपत करेगा।


दूसरी ओर, 1-टन क्षमता वाला एक विंडो एसी (window ac) लगभग 900 वाट प्रति घंटे की खपत करता है, जिसका मतलब है कि यह आठ घंटे तक यूज करने पर प्रति दिन लगभग 7 यूनिट बिजली की खपत करेगा।


बिजली बिल पर AC का असर

बिजली बिल के ज्यादा आने के लिए एयर कंडीशनिंग जिम्मेदार हो सकता है, खासकर गर्मियों के महीनों के दौरान जब इसका ज्यादा यूज किया जाता है। अब यह आपके बिजली के बिल पर कितना प्रभाव (Impact on electricity bills) डाल रहा है, यह तो कई कारकों पर निर्भर करता है। जिसमें एसी टाइप, इसकी कैपेसिटी और इस्तेमाल किए जाने वाले घंटे शामिल है।


उदाहरण के लिए, अगर आपके पास 5-स्टार रेटिंग वाला 1.5-टन स्प्लिट एसी है और आप इसे दिन में आठ घंटे इस्तेमाल करते हैं, तो यह प्रति माह लगभग 360 यूनिट बिजली की खपत (power consumption) करेगा। अब अगर आपके इलाके में बिजली की 7 रुपये प्रति यूनिट है तो अकेले एसी के लिए आपका मासिक बिजली बिल (AC effect on electricity bill) लगभग 2,520 रुपये बढ़ जाएगा। 


इसी तरह, अगर आपके पास 1 टन की क्षमता वाली विंडो एसी है और आप इसे दिन में आठ घंटे इस्तेमाल करते हैं, तो यह प्रति माह लगभग 210 यूनिट बिजली की खपत (power consumption) करेगी। 


अब अगर आपके इलाके में बिजली की 7 रुपये प्रति यूनिट है तो अकेले एयर कंडीशनर के लिए आपका महीने का बिजली बिल लगभग 1,470 रुपये आयेगा।