Electricity Bill : कितनी बिजली खपत करता है छत्त वाला पंखा, हर दिन 10 घंटे चलाने पर महीने का इतना आएगा बिजली बिल

HR Breaking News : (Electricity Bill) सीलिंग फैन यानी छत के पंखे का अकसर हर घर में इस्तेमाल होता है। भले ही आपको घरों में एसी-कूलर न मिले, लेकिन सीलिंग फैन का उपयोग तो हम सब करते ही है। लोग अपने घर के कमरों, हॉल और यहां तक कि किचन और बाथरूम में भी सीलिंग फैन लगवा लेते हैं। छत के पंखे की कीमत एसी-कूलर के मुकाबले काफी कम होती है और इसका उपयोग करने पर बिजली बिल भी काफी कम आता है।
लगभग सारे मौसम में इसका लगातार इस्तेमाल भी होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके घर में लगा सीलिंग फैन (ceiling fan using tips) महीने में कितनी बिजली खा रहा है। आइए जानते हैं इस बारे में।
लोग अपनी जरूरत के हिसाब से घरों में सीलिंग फैन लगवाते हैं। अगर कमरा बड़ा हो तो उसमें दो सीलिंग फैन की भी जरूरत पड़ती है। ऐसे में आपको यह जरूर जानना चाहिए कि सीलिंग फैन चलाने से महीने में आपका बिजली बिल कितना बढ़ रहा है। चलिए जानते हैं…
सीलिंग फैन खाता है इतनी बिजली
बिजली के अन्य उपकरणों (electrical appliances) की तरह, छत में लगने वाला पंखा भी अपनी पॉवर के अनुसार बिजली की खपत करता है। सीलिंग फैन लगातार कई घंटों तक चलते हैं इसलिए कंपनियां इन्हें पॉवर एफिसिएंट (power efficient) बनाती हैं। आमतौर पर सीलिंग फैन की वाट (ceiling fan watts) क्षमता 70W से 100W की होती है।
अगर मान लीजिये कि आपके कमरे में लगा सीलिंग फैन 70W का है तो यह एक घंटे में 70W की बिजली की खपत करेगा। यानी आप इसे 10 घंटे चलाएंगे तो यह 10 घंटे में 10X70 = 700W बिजली की खपत (electricity bill reducing tips) करेगा। अगर यूनिट के हिसाब से देखें तो 10 घंटे में 0.7kWh (किलोवाट आवर) यूनिट बिजली खर्च होगी।
एक महीने में आएगा इतना बिजली बिल
अब अगर आपके यहां बिजली की दर 7.50 रुपये प्रति यूनिट है, तो इस हिसाब से सीलिंग फैन के दिनभर में 10 घंटे चलने से 0.7kWh X 7.50 = 5.25 रुपये प्रति दिन का खर्च आएगा। अगर एक महीने का हिसाब देखें तो एक सीलिंग फैन (ceiling fan) को 30 दिन चलाने पर 157.5 रुपये, यानी लगभग 158 रुपये का खर्च आएगा।
बिजली की बचत करता है BLDC फैन
आजकल मार्केट में कम बिजली की खपत (power consumption tips) करने वाले BLDC फैन आ गए हैं। ये फैन 25 वाट से 50 वाट पॉवर क्षमता के आते हैं। साथ ही इनमें कई तरह के रिमोट फंक्शन भी मिलते हैं।
BLDC सीलिंग फैन साधारण पंखे के मुकाबले आधी बिजली की खपत करता है। हालांकि इन्हें लगवाने के लिए आपको एक बार मोटी रकम खर्च करनी होगी। बाजार में BLDC सीलिंग फैन 2000-7000 रुपये में उपलब्ध हैं।