home page

Electricity Bill : हर रोज 10 घंटे चलाने पर कितनी बिजली खाता है पंखा, जानिये महीने का कितना आएगा बिजली बिल

Electricity Bill : अपने घर ऑफिस या दुकान पर पंखे का इस्तेमाल तो हम सब करते ही हैं। अक्सर लोग बिजली बिल की चिंता किए बगैर छत के पंखे को चलाएं रहते हैं। क्या आप जानते हैं की छत में लगा पंखा अगर हर रोज 10 घंटे चला जाए तो कितना बिजली बिल आएगा। जानते हैं खबर में हर रोज 10 घंटे चलने पर महीने का कितना बिजली बिल आएगा।
 | 
Electricity Bill : हर रोज 10 घंटे चलाने पर कितनी बिजली खाता है पंखा, जानिये महीने का कितना आएगा बिजली बिल

HR Breaking News : (Electricity Bill Saving Tips) छत के पंखे भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले बिजली के अप्लायंस (Electrical Appliances) में से एक हैं और कई लोग हर दिन कई घंटों तक उनका इस्तेमाल करते हैं। किसी के घर में एसी या कूलर भले ही न हो, लेकिन छत का पंखा जरूरी होता है। कई लोग तो हाल तक की छत में पंखा लगवा लेते हैं।


छत का पंखा एसी-कूलर के मुकाबले काफी सस्ते में आ जाता है और कम खर्च में आपको दिनभर हवा भी देता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके घर में लगा सीलिंग फैन महीने में कितनी बिजली खा रहा है। आइए जानते हैं इस बारे में।
लोग अपनी जरूरत के हिसाब से घरों में सीलिंग फैन (ceiling fans in homes) लगवाते हैं।

अगर कमरा बड़ा हो तो उसमें दो सीलिंग फैन की भी जरूरत पड़ती है। ऐसे में आपको यह जरूर जानना चाहिए कि सीलिंग फैन चलाने से महीने में आपका बिजली बिल कितना बढ़ रहा है। चलिए जानते हैं… 

इस हिसाब से करता है बिजली की खपत


बिजली के अन्य उपकरणों (other electrical appliances) की तरह, छत में लगने वाला पंखा भी अपनी पॉवर के अनुसार बिजली की खपत करता है। सीलिंग फैन लगातार कई घंटों तक चलते हैं इसलिए कंपनियां इन्हें पॉवर एफिसिएंट (power efficient) बनाती हैं। आमतौर पर सीलिंग फैन की वाट क्षमता 70W से 100W की होती है।


अगर मान लीजिये कि आपके कमरे में लगा सीलिंग फैन 70W का है तो यह एक घंटे में 70W की बिजली की खपत करेगा। यानी आप इसे 10 घंटे चलाएंगे तो यह 10 घंटे में 10X70 = 700W बिजली की खपत करेगा। अगर यूनिट के हिसाब से देखें तो 10 घंटे में 0.7kWh (किलोवाट आवर) यूनिट बिजली खर्च होगी।

एक महीने में इतना आएगा बिल?


अब अगर आपके यहां बिजली की दर 7।50 रुपये प्रति यूनिट है, तो इस हिसाब से सीलिंग फैन के दिनभर में 10 घंटे चलने से 0.7kWh X 7.50 = 5.25 रुपये प्रति दिन का खर्च आएगा। अगर एक महीने का हिसाब देखें तो एक सीलिंग फैन को 30 दिन चलाने पर 157.5 रुपये, यानी लगभग 158 रुपये का खर्च आएगा।

BLDC फैन करता है बिजली की बचत


आजकल मार्केट में कम बिजली की खपत (electricity saving tips) करने वाले BLDC फैन आ गए हैं। ये फैन 25 वाट से 50 वाट पॉवर क्षमता के आते हैं। साथ ही इनमें कई तरह के रिमोट फंक्शन भी मिलते हैं। BLDC सीलिंग फैन साधारण पंखे के मुकाबले आधी बिजली की खपत (half power consumption) करता है। हालांकि इन्हें लगवाने के लिए आपको एक बार मोटी रकम खर्च करनी होगी। बाजार में BLDC सीलिंग फैन 2000-7000 रुपये में उपलब्ध हैं।