Electricity Bill : एसी का 1 डिग्री टेंपरेचर बढ़ाने पर कितनी बचेगी बिजली, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी
HR Breaking News : (AC degree temperature) भारत में गर्मियों की दस्तक हो चुकी है। और खास तौर पर उत्तर भारत की बात की जाए तो वहां तो और भी बुरा हाल है। ऐसे में हर कोई एसी का उपयोग करने लगा है। लेकिन एसी का उपयोग करने से बिजली बिल काफी आता है। कई लोगो का मानना है कि एसी के टेंपरेचर पर बिजली की खपत डिपेंड़ होती है। ऐसे में आइए आज आपको बताते है कि एसी का 1 डिग्री टेंपरेचर बढ़ाने से बिजली बिल पर क्या असर होगा।
सरकार ने अपने हालिया फैसले में कहा है कि आने वाले समय में AC का तापमान निर्धारित कर दिया जाएगा। मानक से ऊपर या नीचे AC नहीं चला सकेंगे। इसके पीछे सरकार की मंशा बिजली बचाना बताया जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी का तापमान (AC temperature) कम या ज्यादा करने से बिजली खपत पर कितना असर पड़ता है। एसी का तापमान 1 डिग्री ज्यादा करने पर कितनी बिजली की बचत होगी।
वैसे तो AC का तापमान 1 डिग्री कम या ज्यादा करने पर बिजली की खपत (power consumption) में होने वाली बचत कई कारकों पर निर्भर करती है। जैसे एसी की क्षमता, स्टार रेटिंग, कमरे का आकार, बाहरी तापमान और उपयोग की अवधि। फिर भी, सामान्य तौर पर कुछ अनुमान के आधर पर बचत का आंकड़ा निकाला जा सकता है।
1 डिग्री बढ़ाया तो इतनी होगी बचत
AC का टेंपरेचर 1 डिग्री कम करने से बिजली की खपत लगभग 3-6% तक बढ़ सकती है। इसका उल्टा, तापमान को 1 डिग्री बढ़ाने से बिजली की खपत (Electricity Bill Saving Tips) में इतनी ही कमी आ सकती है। उदाहरण के लिए, अगर आप एसी को 24°C के बजाय 25°C पर सेट करते हैं, तो आप 3-6% बिजली बचा सकते हैं।
रेटिंग का भी होता है असर
रिपोर्ट के अनुसार, 5-स्टार रेटेड एसी कम बिजली खपत करते हैं। लिहाजा अगर 5-स्टार वाला 1.5 टन का इन्वर्टर एसी चला रहे हैं, जो प्रति घंटे लगभग 0.8-1.2 किलोवाट बिजली खपत करता है। इस एसी का तापमान 24°C से 25°C करने पर 0.03-0.07 किलोवाट प्रति घंटे की बचत हो सकती है।
कितने रुपये की होगी बचत
मान लें कि एक 1.5 टन का 5-स्टार इन्वर्टर एसी 24°C पर 1 किलोवाट प्रति घंटे की दर से बिजली खपत करता है। तापमान को 25°C करने पर 5% बचत मानें, तो प्रति घंटे 0.05 किलोवाट (50 वाट) की बचत होगी। अगर एसी 8 घंटे रोज चलता है और बिजली की दर 8 रुपये प्रति यूनिट है, तो प्रतिदिन बचत होगी 3 से 5 रुपये की, जो महीने में 100 से 150 रुपये तक जा सकता है।
इस तरह, हर साल आप करीब 2 हजार रुपये बिजली खपत पर बचा लेंगे। अगर आपका एसी 8 घंटे से भी ज्यादा चलता है तो फिर बचत भी इससे ज्यादा हो सकती है।
यह उपाय भी रहेंगे फायदेमंद
अगर रूम अच्छी तरह इन्सुलेटेड नहीं है, तो टेंपरेचर कम करने से बिजली की खपत में वृद्धि अधिक हो सकती है।
ज्यादा मय तक AC चलाने पर बचत का प्रभाव बढ़ जाता है, बीच-बीच में एसी को बंद कर देना चाहिए।
इन्वर्टर AC तापमान बदलने पर अधिक कुशलता से बिजली बचाते हैं, नॉन इनवर्टर के मुकाबले।
सही तरीके से रखरखाव, जैसे फिल्टर साफ करना, बिजली की बचत में मदद करता है।
पंखे का इस्तेमाल करने से तापमान 1-2 डिग्री बढ़ाकर भी आराम मिल सकता है और बिजली की भी बचत होगी।
