home page

Electricity Bill : घर में लगा रखा है 1.5 टन का एसी तो कितना आएगा बिजली बिल, इन 5 तरीकों से कर सकते हैं बचत

Electricity Bill : भीषण गर्मी ने देशभर के लोगों को काफी परेशान कर दिया है। रोजाना बढ़ रहा तापमान को देख लोग एसी का उपयोग करने लगे हैं। लेकिन इसी के ज्यादा उपयोग करने से बिजली बिल भी अधिक आता है जो लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी बन गया है। चलिए खबर में जानते हैं की डेढ़ टन का एसी रोजाना चलाने से कितना आएगा बिजली बिल तथा कैसे कर सकते हैं आप बिजली बिल को कम।
 | 
Electricity Bill : घर में लगा रखा है 1.5 टन का एसी तो कितना आएगा बिजली बिल, इन 5 तरीकों से कर सकते हैं बचत

HR Breaking News : (Electricity Bill) गर्मियों से निजात दिलाने में एसी काफी फायदेमंद होता है। लेकिन इसे चलाने का खर्च भी अन्य कूलिंग उपकरणों की तुलना में ज्यादा होता है। बिना एसी गर्मियों का मौसम निकालना नामुमकिन सा लगता है। हालांकि AC अन्य कूलिंग उपकरणों की तुलना में ज्यादा महंगा होता है। अगर हिम्मत करके इंसान एयर कंडीशनर खरीद भी ले तो हर महीने बढ़ता बिजली बिल सुकून से जीने नहीं देता।


वैसे घरों में आमतौर पर लोग 1.5 टन वाला एसी लगाना पसंद करते हैं। क्योंकि घर में छोटे या मीडियम साइज के कमरे या हॉल की अच्छी कूलिंग के लिए यह AC बेस्ट माना जाता है। हालांकि कई लोगों को पता नहीं होता है कि कौनसा AC कितनी बिजली की खपत (power consumption) करता है। ऐसे में हम आपको एसी के साथ ही बिजली बिल कम करने (ways to reduce electricity bill) को लेकर जरूरी जानकारी दे रहे हैं।

AC के बिजली बिल का हिसाब 


एयर कंडीशनर का बिजली बिल (air conditioner electricity bill) उसके पॉवर कंजम्पशन पर डिपेंड करता है। मार्केट में 1 स्टार से लेकर 5 स्टार रेटिंग वाले AC मिलते हैं। 1 स्टार वाला एसी भले ही कम कीमत (AC Price) पर मिल जाए लेकिन बिजली की खपत सबसे ज्यादा करता है। जबकि 5 स्टार वाला एसी महंगा होता है लेकिन बिजली कम खर्च करता है। इस तरह आप बिजली बिल का हिसाब (electricity bill calculation) लगा सकते हैं।

1.5 टन एसी की बिजली खपत


सबसे पहले 5 रेटिंग वाले 1.5 टन के स्प्लिट AC की बात करें तो यह तकरीबन 840 वाट (0.8kWh) बिजली प्रति घंटे के हिसाब से खपत करता है। रात भर यानी 8 घंटे AC चलाने पर यह 6.4 यूनिट बिजली खर्च करेगा। अब आपके यहां बिजली की दर 7.50 रुपये प्रति यूनिट है तो एक दिन में 48 रुपये और महीने में लगभग 1500 रुपये का बिल आएगा।


जबकि 3 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन का एसी 1104 वाट (1.10 kWh) बिजली की खपत एक घंटे में करता है। 8 घंटे चलाने पर 9 यूनिट बिजली की खपत (power consumption) करेगा। ऐसे में एक दिन में 67.5 रुपये और एक महीने में 2,000 रुपये का बिल आएगा। इस तरह रेटिंग के हिसाब से हर महीने बिजली बिल में बचत (saving on electricity bill) हो सकती है।

AC के तापमान का रखें ध्यान


वैसे एसी कोई भी हो, सही ट्रिक्स से चलाकर उसका बिजली बिल (electricity bill) कम कर सकते हैं। इसलिए AC से बेहतर कूलिंग के लिए हमेशा टेंपरेचर को एक नंबर पर सेट कर दें। अक्सर लोग एयर कंडीशनर (air conditioner tips) को 18-20 पर चलाते हैं, जिसकी वजह से बिजली बिल ज्यादा आता है। लेकिन आप 24-25 डिग्री पर भी टेंपरेचर सेट रूम ठंडा कर सकते हैं।

पंखे की भी लें मदद


AC से बेहतर कूलिंग पाने के लिए टेंपरेचर (air conditioner tips) कम करने की बजाए अपने कमरे का फैन ऑन करना चाहिए। इससे AC की हवा पूरे कमरे में सर्कुलेट होगी और वह जल्दी ठंडा हो जाएगा। सबसे अच्छी बात कि आपको देर तक AC चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, ऐसे में आपका बिजली बिल कम आएगा।

कमरे में धूप न आने दे


धूप जितना तेजी में कमरे को गर्म कर सकती है शायद उतना तेजी में एसी रूम को ठंडा नहीं कर सकती। इसलिए खिड़की या दरवाजे से कमरे में आती धूप को रोकने की कोशिश करें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो एयर कंडीशनर (air conditioner) रूम को ठंडा नहीं कर पाएगा, फिर देर तक AC चलने से बिजली का बिल बढ़ेगा।