home page

Electricity Bill : हर महीने AC के कारण आ रहा है ज्यादा बिजली बिल, इस तरीके से कर सकते हैं कम

Electricity Bill : जैसे-जैसे गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है वैसे ही लोग एसी का इस्तेमाल भी काफी ज्यादा करने लगे हैं। एसी का ज्यादा इस्तेमाल करने से बिजली बिल भी काफी ज्यादा आता है। अगर आप भी हर महीने इसी की वजह से आने वाले ज्यादा बिजली बिल से परेशान है तो आइए खबर में आपको बताते हैं उन टिप्स के बारे में जिनसे आप अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं।
 | 
Electricity Bill : हर महीने AC के कारण आ रहा है ज्यादा बिजली बिल, इस तरीके से कर सकते हैं कम

HR Breaking News : (Electricity Bill) एसी चलाने वाले दिन आ चुके है। जब तापमान 44 डिग्री हो तो बिना AC के कहां चैन मिल सकता है। ऐसे में लोग फटाफट AC खरीद कर ले आते हैं। लेकिन जब इसे चलाने की बारी आती है तो याद आता है बिजली का लंबा चौड़ा बिल।


अगर गर्मी के दिनों में एसी का इस्तेमाल (use of ac) करने की वजह से बिजली बिल आपके लिए भी एक परेशानी बन गया है तो आज की यह खबर आपके लिए सोने पर सुहागा के समान होगी।


आज हम आपको कुछ स्मार्ट टिप्स बता रहे हैं जिसे प्रैक्टिस करने से आपका बिजली का बिल (Electricity Bill) ज्यादा नहीं आएगा...तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

 

 


इन तरीकों को अपनाने के बाद बिजली का बिल आएगा कम


तापमान का सही चुनाव (AC right temperature) बिजली की कम खपत करता है। कभी भी AC को सबसे कम तापमान में ना रखें। 16 डिग्री पर सबसे ज्यादा कूलिंग होती है, तो लोग तेज गर्मी में इसी पर ऐसी चलाना शुरु कर देते हैं।जबकि शरीर और पॉकेट के लिहाज से 24 डिग्री सबसे आदर्श तापमान है। अगर आप 24 डिग्री पर AC चलाते हैं तो आप बिजली में 6 फ़ीसदी तक की कटौती कर सकते हैं।


जब भी AC चलाएं कमरे के खिड़की और दरवाजे बंद कर दें। ऐसा करने से AC की कूलिंग (AC cooling tips) बाहर नहीं जाएगी और कमरा ज्यादा देर तक ठंडा रहेगा। इससे AC के कंप्रेसर पर कमरे को ठंडा रखने के लिए जोर नहीं लगेगा और बिजली की कम खपत होगी।


रात को सोते वक्त जब भी AC चलाएं उसे स्लीप मोड पर डाल दें। ये मोड तापमान और ह्यूमिडिटी को ऑटोमेटिक एडजेस्ट करता है। इससे बिजली के बिल में 36 फ़ीसदी तक की बचत होती है।


जब भी AC चलाएं हल्की स्पीड पर फैन भी चला दें। ऐसा करने से ऐसी का हवा पूरे कमरे में फैलता है। इससे कमरा ठंडा हो जाता है और कम AC चलने से बिजली की बचत भी होती है।


कई लोग होते हैं जो AC का इस्तेमाल (AC Tips) ना होने पर उसे रिमोट से ही बंद कर कर छोड़ देते हैं। जबकि पावर बटन ऑन रहता है। ऐसे करने से भी आपका बिजली बिल ज्यादा आ सकता है। दरअसल कंप्रेसर के आइडल लोज कंडीशन में रहने पर बिजली की खपत (power consumption) होती है।