Electricity Bill : एसी के रिमोट में ही होता है बिजली बचाने वाला बटन, अधिकतर लोगों को नहीं होती जानकारी
HR Breaking News : (Electricity Saving Tips) गर्मी के मौसम में AC बड़ी राहत देता है, लेकिन इसके साथ ही बिजली का बिल भी बढ़ने लगता है। जो कई लोगो के लिए एक बड़ी परेशानी बन जाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आपके AC के रिमोट में एक ऐसा बटन छिपा होता है जिसे दबाकर आप अपने बिजली के बिल (Electricity Saving Tips) को काफी हद तक कम कर सकते हैं। जी हां, कई AC के रिमोट में इको मोड या एनर्जी सेविंग मोड का बटन होता है, जो आपकी बिजली की खपत को कंट्रोल (control power consumption) करने में मदद करता है।
AC का ECO मोड
यह बटन दबाने पर AC कंप्रेसर और पंखे की स्पीड को इस तरह से एडजस्ट करता है कि कम बिजली का इस्तेमाल (electricity use) हो। यह मोड जरूरत के हिसाब से एसी के कंप्रेसर को ऑन-ऑफ करता रहता है। जब कमरे का टेम्परेचर एक सेट तापमान पर पहुंच जाता है तो यह मोड कंप्रेसर को ऑफ कर देता है, जिससे बिजली की बचत (power saving) होती है।
इको मोड क्या काम करता है?
आम तौर पर इको मोड में AC कमरे को धीरे-धीरे ठंडा करता है और तापमान को एक निश्चित स्तर पर बनाए रखता है, जिससे लगातार बिजली की जरूरत नहीं होती। हालांकि कमरे को ठंडा होने में थोड़ा ज्याद समय लग सकता है, लेकिन यह आपके बिजली के बिल पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है।
टाइमर सेट करना रहेगा सही
इसके अलावा AC में टाइमर सेट करना भी बिजली बचाने का एक बेहतरीन तरीका है। अक्सर लोग AC चलाकर सो जाते हैं और पूरी रात वह चलता रहता है, भले ही कमरे का तापमान आरामदायक हो चुका हो। टाइमर का इस्तेमाल (use timer) करके आप AC को एक निश्चित समय के बाद अपने आप बंद होने के लिए सेट कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आपको सोने में एक घंटा लगता है, तो आप एक या दो घंटे का टाइमर लगा सकते हैं। इससे AC अनावश्यक रूप से पूरी रात नहीं चलेगा और बिजली की बचत (power saving) होगी।
