home page

Electricity Bill : नहीं आएगा ज्यादा बिजली बिल, इस तरीके से चलाएं AC, हर महीने 3 से 4 हजार की होगी बचत

Tips to Lower Electric Bill in Summer : गर्मी का मौसम आते ही एसी का इस्तेमाल (use of ac) बढ़ जाता है। लेकिन एसी की बिजली खपत काफी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से हर महीने बिजली का बिल भी काफी बढ़ जाता है। खास तौर पर अगर घर के हर कमरे में एसी (how to save ac bill) लगा हो तो गर्मी में पैसे की बचत करना लगभग नामुमकिन हो जाता है। लेकिन अगर आप इन टिप्स को आजमा लें तो आप आसानी से अपना बिजली बिल कम कर सकते हैं आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
 | 
Electricity Bill : नहीं आएगा ज्यादा बिजली बिल, इस तरीके से चलाएं AC, हर महीने 3 से 4 हजार की होगी बचत

HR Breaking News - (Tips To Reduce AC Bill) आज के समय में गर्मी के दिनों में एसी की जरूरत लगभग हर आदमी की पहली जरूरत बन जाती है। इसी के चलते लोगों के लिए गर्मी के दिनों में राहत की सांस लेना थोड़ा आसान हो जाता है। लेकिन ऐसे में आम आदमी की जेब पर भारी असर पडता है।

क्योंकि गर्मियों में (Ac and electricity bill)दिन-रात एसी चलने के कारण बिजली का भारी बिल हर महीने आपके घर आ जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप सिर्फ कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आसानी से अपनी एसी का बिल कम कर सकते हैं -


एसी चलाने के लिए ये है सही तापमान -


गर्मी का मौसम आते ही एसी का इस्तेमाल बढ़ जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी की स्पीड जितनी ज्यादा होती है बिजली बिल भी उतना ही ज्यादा आता है? इसलिए हर (simple tips to reduce AC bill) महीने पैसे बचाने के लिए आपको अपने एसी का सही तापमान सेट करने के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

बता दें कि एसी का सबसे सही तापमान 24-25 डिग्री होता है। ऐसा करने से ना सिर्फ आपके कमरे का तापमान सही रहता है बल्कि बिजली का बिल भी हर महीने 2-3 हजार कम आएगा। 


टाइमर का यूज करें


एयर कंडीशनर का उपयोग (use of air conditioner) करते समय बिजली की खपत सबसे बडी परेशानी का कारण बन जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अधिकांश एयर कंडीशनर में टाइमर की सुविधा होती है, जिसका उपयोग बिजली बचाने के लिए किया जा सकता है।

बजाय पूरी रात एयर कंडीशनर चलाते समय टाइमर का उपयोग (AC electricity bill is so high) करना बेहतर विकल्प है। अगर आप सोने से पहले या अन्य समय पर सीधे 2-3 घंटे के लिए टाइमर सेट करें तो ऐसा करने से आपका कमरा एकदम आवश्यकतानुसार ठंडा हो जाएगा और इससे आपका बिजली का बिल भी कम आएगा।

एसी की सफाई है जरूरी -


एयर कंडीशनर को सही ढंग से काम करने के लिए नियमित सफाई और रखरखाव (air conditioner tips) बेहद ज़रूरी है। हर महीने एसी की इनर यूनिट और आउटर यूनिट को साफ करना चाहिए। धूल और गंदगी से एसी के पार्ट्स प्रभावित होते हैं, जिससे एसी ठीक से काम नहीं कर पाता और बिजली की खपत भी बढ़ जाती है।

इसके लिए बेहद जरूरी है कि साल में एक बार एसी की सर्विसिंग जरूर करवानी चाहिए। ऐसा (air conditioner) करने से एसी की लाइफ बढ़ती है, बिजली की खपत कम होती है और यह बेहतर तरीके से ठंडा करता है।

इस बात का रखें खास ध्यान -


एयर कंडीशनर चलाते समय कमरे की (Electricity Bill) खिड़कियाँ और दरवाजे अच्छे से बंद करके रखना बेहद ज़रूरी है। ऐसा करने से ठंडी हवा बाहर नहीं निकल पाती और कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है। साथ ही पंखे को चालू रखने से ठंडी हवा पूरे कमरे में फैलती है और ठंडक देर तक बनी रहती है। 


ऐसा करने से एसी बंद करने के बाद भी कमरा ठंडा रहता है और आप इसकी ठंडक का आनंद ले पाते हैं। यह बिजली की खपत को कम करने में भी मदद करता है, जिससे आपका बिजली बिल कम आता है।