home page

जनवरी 2024 में Maruti Baleno से लेकर Mahindra Scorpio तक ये है सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारें, चेक करें लिस्ट

2024 Best Selling Cars : भारत के कार बाजार में गाड़ियों की बिक्री में मुकाबला चलता रहता है। इस साल के जनवरी के कार बिक्री के आंकड़े सामने आ गए है। अगर डाटा की बात की जाए तो इन टॉप टेन कारों में सात कारें तो मारूति की ही है। आइए जान लेते है कि कौन सी कार है टॉप 10 और कौन सी कार है टॉप वन....

 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। इस साल के जनवरी 2024 के कार बिक्री आंकड़े सामने आ गए हैं और मारुति सुजुकी ने एक बार फिर बाजी मार ली है. टॉप 10 बिकने (Top 10 best selling cars) वाली कारों में से 7 कारें  तो मारुति की ही हैं. पहले नंबर पर बालेनो (Maruti Baleno) रही, जिसकी 19,630 यूनिट्स बिकीं हैं. पिछले साल (जनवरी 2023) के मुकाबले इसकी बिक्री में 20% की बढ़ोतरी हुई है. दूसरे नंबर पर टाटा पंच (TATA Punch) रही, जिसकी बिक्री सालाना आधार पर 50% बढ़ोतरी के साथ 17,978 यूनिट्स हो गई.

इसके बाद तीसरे नंबर पर मारुति की ही वैगनआर रही. हालांकि, इसकी बिक्री पिछले साल (2023) जनवरी के मुकाबले 13% घटी है. जनवरी 2024 में इसकी कुल 17,756 यूनिट्स बिकी हैं. इनके बाद चौथे नंबर पर Tata Nexon रही. 10% की बढ़ोतरी के साथ इसकी कुल 17,182 यूनिट्स बिकी हैं. 


इनके अलावा, Dzire (पांचवें), Swift (छठे), Brezza (सातवें) और Ertiga (आठवें) नंबर पर रहीं, जिनकी क्रमशः 16,773, 15,370, 15,303, और 14,632 यूनिट्स बिकी हैं. सालाना आधार पर डिजायर की बिक्री 48%,  ब्रेजा की बिक्री 7%, अर्टिगा की बिक्री 7% बढ़ी है जबकि स्विफ्ट की बिक्री 7% घटी है.

Mahindra Scorpio 64% की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ नौंवें नंबर पर रही, इसकी कुल 14,293 यूनिट्स बिकी हैं.  जनवरी 2024 की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में आखिरी नंबर Maruti Fronx का है, जिसकी 13,643 यूनिट्स बिकी हैं.

बिक्री के मामले में ये कारें है टॉप-10 (जनवरी 2024)

-Maruti Suzuki Baleno- 19,630 यूनिट्स बिकीं
-Tata Punch- 17,978 यूनिट्स बिकीं
-Maruti Suzuki WagonR- 17,756 यूनिट्स बिकीं
-Tata Nexon- 17,182 यूनिट्स बिकीं
-Maruti Suzuki Dzire- 16,773 यूनिट्स बिकीं
-Maruti Suzuki Swift- 15,370 यूनिट्स बिकीं
-Maruti Suzuki Brezza- 15,303 यूनिट्स बिकीं
-Maruti Suzuki Ertiga- 14,632 यूनिट्स बिकीं
-Mahindra Scorpio- 14,293 यूनिट्स बिकीं
-Maruti Suzuki Fronx- 13,643 यूनिट्स बिकीं