home page

Royal Enfield से KTM तक, इस साल लॉन्च होंगी ये धांसू बाइक

New Bike Launch :अगर आप इस साल एक नई और शानदार बाइक की खरीदी करना चाह रहे हैं तो बता दें कि इस साल मार्केट में एक से बढ़कर एक नई बाइक लॉन्च (New Bike Launch in 2026) होने वाली है। इन बाइक में Royal Enfield से KTM को शामिल किया गया है। इन कार के फीचर्स काफी ज्यादा शानदार है। खबर में जानिये इन बाइकों के बारे में।

 | 
Royal Enfield से KTM तक, इस साल लॉन्च होंगी ये धांसू बाइक

HR Breaking News (Bike Launch in 2026) इस साल मार्केट में कई बेहतरीन बाइक को लॉन्च किया जाने वाला है। इन बाइकों में Royal Enfield से KTM (KTM New Launch) तक को शामिल किया गया है। इन बाइक के फीचर्स भी धाकड़ रहेंगे। कंपनी ने इन बाइक की कीमत काफी कम रखी है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस शानदार बाइकों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 


पिछले साल लॉन्च हुई ये शानदार बाइकें 

 

पिछले साल 2025 में इंडियन ऑटोमोबाइकल मार्केट (Indian automobile market) के लिए काफी जबरदस्त रहा है। पिछले साल एक से बढ़कर एक नए टू-व्हीलर और पैसेंजर वीइकल को लॉन्च किया गया था। बता दें कि अब साल 2026 आ गया है और इस साल कुछ खास प्रोडक्ट आने वाले हैं, इसपर लोगों की निगाहें टिकी हुई है। फिलहाल जनवरी महीने (Bikes Launch In Jan) के बारे में बात करें तो अगले 31 दिनों में महिंद्रा, टाटा, स्कोडा और रेनो जैसी कंपनियों की नई कारें तो आ ही रही हैं। इसके साथ ही केटीएम, बीएमडब्ल्यू, ब्रिक्सटन और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों ने भी नई मोटरसाइकल को लॉन्च कर दिया है। 


केटीएम 390 एडवेंचर आर होगी लॉन्च 

केटीएम द्वारा भी इस महीने भारतीय बाजार में एक नई और बेहतरीन बाइक को लॉन्च किया जाएगा। ये बाइक अपनी नई 390 एडवेंचर आर (KTM 390 Adventure R) के साथ लॉन्च की जाएगी। बाइक स्टैंडर्ड 390 एडवेंचर से कई मायने में बेहतर होने वाली है। इसमें लॉन्गर ट्रैवल अडजस्टेबल डब्ल्यूपी एपेक्स सस्पेंशन के साथ ही 272 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस और 870 एमएम सीट हाइट भी मिलने वाली है।

इस बाइक में 398.7 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। बाइक (KTM 390 Adventure R Price) का इंजन 44 बीएचपी और 39 न्यूटन मीटर टॉर्क को जेनरेट करता है। इसके अलावा बाइक में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिल जाते हैं। इस एडवेंचर बाइक में आपको 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर टायर देखने को मिलेंगे।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 में मिलेगा दमदार इंजन 

रॉयल एनफील्ड इस साल इंडियन मार्केट में कई नई बाइक को लॉन्च (Royal Enfield Bullet 650 Launch Date) करने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें फ्लाइंग फ्ली ब्रैंड की इलेक्ट्रिक मोटरससाइकल को भी शामिल किया गया है। बता दें कि कंपनी जनवरी 2026 में अपनी 650 सीसी लाइनअप को और ज्यादा मजबूत करते हुए बुलेट 650 ट्विन (Royal Enfield Bullet 650) ला रही है। इसमें 648 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन लगाया गया है, जोकि 47 बीएचपी की पावर और 52 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने वाला है।

बीएमडब्ल्यू एफ 450 जीएस के फीचर्स 

बीएमडब्ल्यू और टीवीएस की पार्टनरशिप में भी इस साल कई बाइक को मार्केट में उतारा जाएगा। दोनों के जॉइंट वेंचर में इस महीने बीएमडब्ल्यू ब्रैंड की नई एडवेंचर मोटरसाइकल BMW F 450 GS को लॉन्च (BMW F 450 GS launch date) किया जाएगा। ये बाइक इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड और केटीएम जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी।

इसमें आपको 450 सीसी का इंजन मिन जाता है, जोकि 48 बीएचपी की पावर और 43 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क (BMW F 450 GS Price) जेनरेट करने वाला है। बाइक में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। इस बाइक में स्लिपर क्लच, लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन, टीएफटी डिस्प्ले, कॉर्नरिंग एबीएस और मल्टीपल राइडिंग मोड्स समेत काफी सारी खूबियां देखने को मिल जाएगी।

ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 ने भी मचाया धमाल 

ब्रिक्सटन कंपनी की मिडिलवेट एडवेंचर मोटरसाइकल क्रॉसफायर को 500 स्टोर (Brixton Crossfire 500 Storr) में इस महीने लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इस बाइक में 486 सीसी का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा रहा है जोकि 47.6 हॉर्सपावर और 43 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने वाला है। पावरफुल (Brixton Crossfire 500 Storr Engine) लुक वाली इस मोटरसाइकल में आपको 5 इंच के टीएफटी डिस्प्ले और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ही डुअल चैनल एबीएस, रैली टायर्स समेत काफी सारी खूबियां देखने को मिल जाएगी।


केटीएम आरसी 160 होगी लॉन्च 

केटीएम द्वारा भी इस महीने भारतीय बाजार में एक और बाइक आरसी 160 (KTM RC 160) को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जोकि ड्यूक 160 का पूरी तरह फेयर्ड वर्जन रहेगा। इस बाइक में आपको केटीएम 160 ड्यूक वाले मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस ही मिलनं वाले हैं। इसके बाद बाकी बेहतर फीचर्स (KTM RC 160 Features) इसे सेगमेंट की सबसे खास बाइक बना देंगे।