home page

Tata Punch की शानदार लॉन्चिंग, कंपनी दे रही ये फीचर्स, जानें किस गाड़ी के साथ रहेगी टक्कर

Tata Punch launching : टाटा कंपनी की ओर से टाटा पंच के फे‍सलिफ्ट वर्जन की शानदार लॉन्चिंग कर दी गई है। कंपनी इस एसयूवी में कई खास फीचर्स   (Tata Punch Features) दिए हैं। टाटा कंपनी ने नई पंच में कई अहम बदलाव किए हैं। इन नई एसयूवी की भारतीय मार्केट में कई शानदार कारों से टक्कर होने वाली है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि टाटा पंच में क्या फीचर्स मौजुद है और इसकी किन गाड़ियों से टक्कर होगी।
 | 
Tata Punch की शानदार लॉन्चिंग, कंपनी दे रही ये फीचर्स, जानें किस गाड़ी के साथ रहेगी टक्कर

HR Breaking News (Tata Punch launching) टाटा पंच लॉन्चिंग के साथ ही अपने लूक और फीचर्स को लेकर चर्चा में बनी हुई है। टाटा कंपनी की ओर से टाटा पंच फे‍सलिफ्ट को नए लुक, टर्बो इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। अगर आप भी इस एसयूवी (Tata Punch launching) को लेना चाहते हैं तो ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि टाटा पंच के फीचर्स के बारे में विस्तार से।

 

किन कारों से होगा मुकाबला 


टाटा पंच फेसलिफ्ट 2026 के लॉन्च (Tata Punch Facelift 2026 Launch)  के साथ माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट में कई धमाकेदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इस नई एसयूवी में नया टर्बो पेट्रोल इंजन, सीएनजी के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 10.25-इंच की बड़ी स्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा आदि कई फीचर्स मिलेंगे और इस एसयूवी का सीधा मुकाबला ह्यूंदै एक्सटर, सिट्रोएन C3 और मारुति इग्निस से हैं।

 

टाटा पंच फेसलिफ्ट 2026 के इंजन ऑप्शन 


टाटा पंच फेसलिफ्ट में नया इंजन ऑप्शन (Tata Punch Facelift 2026 Engine) इसका सबसे बड़ा अपडेट है। अब इस एसयूवी में पेट्रोल इंजन के साथ टर्बो पेट्रोल का ऑप्श्न भी जोड़गा गया है, जो इसे ह्यूंदै एक्सटर और सिट्रोएन C3 से से ताकतवर बनाती है। जैसे कि टाटा पंच फेसलिफ्ट 2026 में 1.2L NA पेट्रोल, 1.2L टर्बो पेट्रोल, 1.2L CNG इंजन ऑप्शन मौजुद है। जबकि ह्यूंदै एक्सटर में 1.2L Kappa पेट्रोल,1.2L CNG इंजन विकल्प है और सिट्रोएन C3 में 1.2L NA पेट्रोल, 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है। 

टाटा समेत ह्यूंदै एक्सटर और सिट्रोएन C3 के फीचर्स 


टाटा पंच फेसलिफ्ट (Tata Punch Facelift 2026 Features)  के इंजन ऑप्शन को 88 PS NA 115 Nm टॉर्क को जनरेट करता है और 120 PS टर्बो170 Nm (टर्बो)टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, ह्यूंदै एक्सटर में इंजन 82 PS 114 Nm टॉर्क जनरेट करता है और 82 PS और 110 PS टर्बो 115 Nm (NA),190 Nm टर्बो टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो टाटां पंच में 5MT / 5AMT / 6MT टर्बो ट्रांसमिशन है और हुंडई एक्सटर  (Hyundai Xcent Features) में 5MT / 5AMT, सिट्रोएन C3 5MT / 6MT / ऑटो ट्रांसमिशन के साथ आती है। टाटा पंच फेसलिफ्ट में ट्विन सिलेंडर + AMT विकल्प मौजुद है और ह्यूंदै एक्सटर में केवल मैनुअल उपलब्ध है और सिट्रोएन C3 में CNG विकल्प नहीं है। देखा जाए तो टाटा पंच अब CNG के साथ AMT देने वाली SUV बन गई है, जो इसे सिटी ड्राइविंग के लिए ह्यूंदै एक्सटर CNG से बेहतर ऑप्शन बनाती है। 

टाटा पंच के डायमेंशंस 


टाटा पंच हमेशा से अपने लुक(Dimensions of Tata Punch) के लिए काफी पॉपुलर रही है है और फेसलिफ्ट में नई कनेक्टेड LED DRLs और बंपर इसे ओर भी आकर्षक बना देते हैं। इसके डायमेंशन की बात करें तो टाटा पंच फेसलिफ्ट की लम्बाई 3827 mm, चौड़ाई 1742 mm, ऊंचाई 1615 mm है और इस एसयूवी का व्हीलबेस 2445 mm, बूट स्पेस 366 Litres है। इसके साथ ही ग्राउंड क्लीयरेंस है। 
 

ह्यूंदै एक्सटर व मारुति इग्निस की डायमेंशस


वहीं, ह्यूंदै एक्सटर एसयूवी की लम्बाई  (Hyundai Xcent SUV Length) 3815 mm, चौड़ाई 1710 mm, ऊंचाई 1631 mm, व्हीलबेस 2450 mm है और इस एसयूवी का बूट स्पेस 391 लीटर है। इस एसयूवी में ग्राउंड क्लीयरेंस 185 mm है। वहीं, मारुति इग्निस (Maruti Ignis Features) की बात करें तो इस एसयूवी की लम्बाई 3700 mm, चौड़ाई, 1690 mm, ऊंचाई 1595 mm, व्हीलबेस 2435 mm, बूट स्पेस 260 लीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है। 
यानी देखा जाए तो टाटा पंच अपनी चौड़ाई और ग्राउंड क्लीयरेंस के चलते ज्यादा मस्कुलर दिखती है। ह्यूंदै एक्सटर ऊंचाई और बूट स्पेस के मामले में बेस्ट है, जिससे इसमे ज्यादा समान कैरी किया जा सकता है।

जानिए तीनों एसयूवी के फीचर्स 


टाटा की ओर से 2026 फेसलिफ्ट में धमाकेदार फीचर्स (2026 facelift features impressive features) दिए गए हैं, जिससे इसने ह्यूंदै एक्सटर को एक कदम पीछे छोड़ा है। टाटा पंच फेसलिफ्ट 2026 का इंफोटेनमेंट स्क्रीन 10.25-इंच HD है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 10.25-इंच डिजिटल कॉकपिट है। टाटा पंच में वॉइस असिस्टेड सनरूफ मिलता है और साथ ही वेंटीलेटेड सीट्स भी मौजुद है। इन तीनों एसयूवी में वायरलेस चार्जर की सुविधा मौजुद है। सेफ्टी के तौर पर टाटा पंच में 6 एयरबैग्स ऑप्शन मिलते हैं। 


वहीं, ह्यूंदै एक्सटर (Hyundai Xcent amazing features)  की इंफोटेनमेंट स्क्रीन 8-इंच टचस्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल, वॉइस असिस्टेड सनरूफ मौजुद है। वेंटीलेटेड सीट्स की सुविधा इसमे नहीं मिलती है। सेफटी के तौर पर इस एसयूवी मे 6 एयरबैग्स की सुविधा मिलती है और सिट्रोएन C3 (Citroen C3 Amazing Features) में इंफोटेनमेंट स्क्रीन 10.2-इंच, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल है। इस एसयूवी में 2 एयरबैग्स की सुविधा मिलती है।


फीचर्स के तौर पर टाटा पंच फेसलिफ्ट में 10.25 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती हैर और 360-डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे कई खास फीचर्स मिलते हैं, जो ह्यूंदै क्रेटा/किआ सेल्टॉस जैसे हाई-एंड सेगमेंट गाड़ियों में देखने को मिलते हैं। 

तीनों एसयूवी के सुरक्षा फीचर्स


टाटा पंच फेसलिफ्ट (tata punch facelift)  को NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। इसका प्लेटफॉर्म बेहद मजबूत माना जाता है। फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग्स और ESP को को हर वैरिएंट में स्टैंडर्ड किया गया है और ह्यूंदै एक्सटर में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड हैं, लेकिन अभी तक इसका क्रैश टेस्ट सामने नहीं आया है। इस वजह सें ह्यूंदै के छोटे प्लेटफॉर्म्स की हिस्ट्री टाटा जितनी मजबूत नहीं रही है और सिट्रोएन C3 की बात करें तो इसमे सुरक्षा फीचर्स थोड़े कम है। इस एसयूवी में सिर्फ 2 एयरबैग्स और बेसिक सेफ्टी फीचर्स ही मौजुद है।