home page

Harle Deviation बाइक मिल रही 40 हजार में, महीने की इतनी चुकानी होगी EMI

Harle Deviation : अगर आप सस्ते में बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आप एक बार इस बाइक को देख सकते हैं ये बाइक आपको 40 हजार में मिल जाएगी। आइए जानते हैं इस डील के बारे में-

 | 
Harle Deviation बाइक मिल रही 40 हजार में, महीने की इतनी चुकानी होगी EMI

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) : प्रीमियम बाइक सेगमेंट भारत के टू व्हीलर सेक्टर में चुनिंदा प्रोडक्ट वाला सेगमेंट है जिसमें हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले डेविडसन के साथ साझेदारी के तहत Harley Davidson X440 को लॉन्च कर इस सेगमेंट में एंट्री की है। हार्ले डेविडसन एक्स 440 अपनी कंपनी की अब तक की सबसे सबसे कम कीमत वाली अफोर्डेबल प्रीमियम बाइक है जिसे सीधा भारत के मार्केट में उतारा गया है।

हार्ले डेविडसन की ये नई बाइक Harley Davidson X440 अगर आपको भी पसंद है और इसे खरीदना भी चाहते हैं, तो यहां जान लीजिए इसकी कीमत, इंजन और बाकी डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान जिसके जरिए ये बाइक बहुत कम डाउन पेमेंट पर खरीदी जा सकती है।

ये भी पढ़ें 465 किलोमीटर बिना रुके चलती है ये ट्रेन, नई दिल्ली से चलती तो सीधे पहुंच जाती इस जगह 


Harley Davidson X440 कीमत


यहां हम बात कर रहे हैं हार्ले डेविडसन एक्स440 के डेनिम वेरिएंट के बारे में जो इस बाइक का बेस मॉडल है। इस बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 2,29,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 2,68,751 रुपये हो जाती है।

Harley Davidson X440 फाइनेंस प्लान

हार्ले डेविडसन एक्स440 को खरीदने के लिए अगर आपके पास 2.68 लाख रुपये का बजट नहीं है, तो नीचे बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए इस बाइक को महज 40 हजार रुपये की आसान डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं।

अगर आपके पास 40 हजार रुपये का बजट है, तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस बाइक के लिए 2,28,751 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 6 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।


Harley Davidson X440 बेस मॉडल पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 40 हजार रुपये की डाउन पेमेंट इस बाइक के लिए जमा करनी होगी और उसके बाद अगले 3 साल (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित समय अवधि) तक हर महीने 6,959 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

ये भी पढ़ें : UP के इन 39 गांवों में जमीन बेचने पर रोक, हाईवे किनारे होना है टाउनशिप का निर्माण

आसान डाउन पेमेंट वाले इस फाइनेंस प्लान की डिटेल को पढ़ने के बाद अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो साथ में जान लीजिए Harley Davidson X440 इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।


इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

Harley Davidson X440 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 440cc का इंजन लगाया है जो एयर-ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 27.37 पीएस की पावर और 38 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
 

News Hub