home page

Hero ने लॉन्च की बहुत स्पेशल बाइक, सिर्फ 100 लोग ही खरीद सकेंगे

Hero कम्पनी जल्दी ही एक ऐसी बाइक लॉन्च करने जा रही है जो बहुत स्पेशल होने वाली है और सबसे ख़ास बात यह है की इस बाइक को सिर्फ 100 लोगों के लिए बनाया जायेगा जो बेहद ख़ास लोग है , ये बाइक फाइबर से बनाई जाएगी | आइये डिटेल में जानते हैं इस बाइक के बारे में 

 | 
dfgh

HR Breaking News, New Delhi : हीरो मोटोकॉर्प के संस्थापक बृजमोहन लाल मुंजाल के 101 जम्नदिन के अवसर पर कंपनी ने स्पेशल एडिशन बाइक Hero Centennial (हीरो सेंटेनियल) को लॉन्च किया है. कार्बन फाइबर से बनी इस बाइक के केवल 100 यूनिट्स को ही लोग खरीद सकेंगे. हालांकि, ये बाइक आम लोगों के लिए नहीं, बल्कि कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही उपलब्ध होगी जिसमें कंपनी के कर्मचारी, स्टेकहोल्डर, सहयोगी और व्यापारिक भागीदार ही शामिल होंगे. इस बाइक को नीलामी के जरिए बेचा जाएगा.

इस बाइक को पहली बार जनवरी महीने में हीरो वर्ल्ड इवेंट के दौरान दुनिया के सामने पेश किया गया था. उस वक्त कंपनी ने बाजार में अपने दो नए मॉडल Xtreme 125R और हार्ले डेविडसन पर बेस्ड Mavrick 440 को लॉन्च किया था.

Bike Offer : इतने सस्ते में बिक रही Jawa की ये बाइक, बुलेट को देती है सीधी टक्कर

किसे मिलेगी बाइक?
हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक को कंपनी के संस्थापक बृजमोहन लाल मुंजाल (Brijmohan Lall Munjal) के 101 जन्मदिन के उपलक्ष्य में लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि, ये बाइक केवल इसके कर्मचारी, एसोसिएट्स, बिजनेस पार्टनर और स्टेक होल्डर्स को ही बेची जाएगी. यानी इस बाइक को आम-आदमी जो कंपनी द्वारा निर्देशित इन दायरों में नहीं आता है वो इसे नहीं खरीद सकते हैं. हीरो अपनी इस स्पेशल बाइक की डिलीवरी सितंबर महीने में शुरू करेगी. खास बात ये है कि इस बाइक के केवल 100 यूनिट्स ही बनाए और बेचे जाएंगे.

कैसी है Hero Centennial बाइक?
बता दें कि ये बाइक कंपनी के मशहूर मॉडल Hero Karizma XMR के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसमें कार्बन फाइबर बॉडी वर्क देखने को मिलता है, जो कि सिंगल सीट के साथ कुछ नए कंपोनेंट्स और फीचर्स से अपडेट की गई है. इसमें एड्जेस्टेबल सस्पेंशन और एक्रोपोविक का कार्बन फाइबर एग्जॉस्ट मफलर दिया गया है. इन बदलाव के बाद बाइक का वजन कम हो गया है. हीरो सेंटेनियल का वजन करिज्मा एक्सएमआर से 5 किलोग्राम कम है और इसका कुल वजन 158 किग्रा है. कंपनी ने इसमें MRF के टायर्स का इस्तेमाल किया है.

Bike Offer : इतने सस्ते में बिक रही Jawa की ये बाइक, बुलेट को देती है सीधी टक्कर

कितनी है कीमत
चूंकि हीरो मोटोकॉर्प ने इस स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल को चुनिंदा लोगों के लिए लॉन्च किया है. इसलिए इस बाइक को नीलामी के लिए रखा गया है. यानी इस बाइक की कोई कीमत तय नहीं की गई है. ये एक कलेक्टर एडिशन बाइक है, जिसे हीरो मोटोकॉर्प ने स्पेशल एडिशन के तौर पर पेश किया गया है. फिलहाल कंपनी ने इसे बिक्री के लिए बाजार में उतरने की योजना साझा नहीं की है.

 

News Hub