home page

Honda और Kia को इस SUV ने चटा दी धूल, 1 लाख से ज्यादा हुई बुकिंग, इन 2 फीचर्स की है तगड़ी डिमांड

Hyundai CRETA price : अगर आपने भी नई कार खरीदने का मन बना लिया हैं। तो यह तो आप जानते हैं कि देश भर में एसयूवी की मांग लगातार बढ़ती जा रही हैं। और आज हम अपको एक ऐसी SUV की के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसने Kia और Honda को भी फेल कर दिया हैं। और इस खास SUV की बुकिंग्स एक लाख के पार हुई हैं। इस एसयूवी में आपको दमदार फीचर्स के साथ शानदार लुक भी मिलेगी। जानिए कीमत के बारे में...
 | 
Honda और Kia को इस SUV ने चटा दी धूल, 1 लाख से ज्यादा हुई बुकिंग, इन 2 फीचर्स की है तगड़ी डिमांड

HR Breaking News, Digital Desk - Hyundai Creta Bookings : भारत में एसयूवी (SUV) का क्रेज कितना बढ़ गया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा (Hyundai CRETA launch) को अब तक एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। क्रेटा लोगों के लिए स्टेटस सिंबल बन गई है। हुंडई (Hyundai) ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है और कहा है कि नई क्रेटा को लगातार (Hyundai CRETA price) अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

इन फीचर्स की है सबसे ज्यादा डिमांड:

जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो हुंडई की नई क्रेटा (Hyundai's new Creta) में कई अच्छे फीचर्स दिए गये हैं, लेकिन टोटल बुकिंग्स में से Sunroof वेरिएंट की 71% बुकिंग्स (Hyundai Creta Bookings) हैं और कनेक्टेड कार connected car variants की सबसे ज्यादा डिमांड है। नई क्रेटा 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इजन इंजन से लैस है।

इंजन और पावर:

अगर विस्तार से बात करें तो नई क्रेटा में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। यह 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड iVT, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है।

बिक्री में भी आगे:

हुंडई क्रेटा (Hyundai CRETA) नए अवतार में ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। पिछले महीने क्रेटा की 16,458 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसके बाद यह नंबर वन पर है। इसके अलावा महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) ने पिछले महीने 15,151 यूनिट्स की बिक्री की है, यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी (SUV) बन गई है।

SBI ने अपने 48 करोड़ ग्राहकों के लिए जारी किया जरूरी अलर्ट, आपके लिए जानना जरूरी

Maruti Suzuki ग्रैंड विटारा देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है, पिछले महीने इसकी 11,232 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसमें लेवल 2 ADAS मिल जाता है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD समेत समेत काफी सारे फीचर्स इसमें मिलते हैं।

News Hub