Honda ने इस गाड़ी के बढ़ा दिए रेट, बुकिंग करने से पहले जान लें नई कीमत
Honda Car Price Hike : भारतीय टू व्हीलर मार्केट में होंडा कंपनी का डंका बजता है। बता दें कि अब कंपनी ने अपनी एक शानदार गाड़ी के रेट को बढ़ा दिया है। इसकी वजह से ग्राहकों पर इसका प्रभाव (Honda Car Price) देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस गाड़ी की बुकिंग से पहले कीमत जान लेनी चाहिए। खबर के माध्यम से जानिये होंडा की इस गाड़ी के बारे में।
HR Breaking News (Honda Car) अगर आप भी कार की खरीदी करना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि अब होंडा ने अपनी एक लोकप्रिय गाड़ी की कीमत में बढ़ौतरी कर दी है। इसकी वजह से कार की खरीदी (Car Buying Tips) करना और भी ज्यादा महंगा हो रहा है। अगर आप भी इस गाड़ी की बुकिंग करने की तैयारी कर रहे हैं तो इसकी कीमतों के बारे में जानकारी जरूर से हासिल कर लेनी चाहिए। ऐसे में आप सही फैसला ले सकेंगे।
थोड़ी बढ़ा दी कीमत
ये गाड़ी 10 लाख रुपये से भी कम बजट में मिल जाती है। ऐसे में इस कीमत में ये गाड़ी वैल्यू फॉर मनी है। बता दें कि होंडा ने अमेज (Honda Amaze Price) की सभी वैरिएंट्स पर एक समान 6,990 की कीमत बढ़ोतरी कर दी है। इस कीमत में तेजी आने के बाद अमेज की नई एक्स-शोरूम कीमतें 7.48 लाख से शुरू होकर 9.99 लाख तक पहुंच जाती है।
कार की ये है नई कीमतें
कीमतों में उछाल आने की वजह से बेस वैरिएंट की कीमत 7,47,790 रुपये (Honda Amaze Ex showroom Price) से शुरू हो जाती है और टॉप वैरिएंट (ZX CVT) के लिए 9,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच जाती है। इस बढ़ोतरी के साथ होंडा अमेज (Honda Amaze feature) अब सीधे तौर पर मारुति स्विफ्ट डिजायर (Maruti Swift Dzire) को कड़ी टक्कर देने वाली है।
इन वैरिएंट्स को किया गया है लाइन अप
होंडा अमेज (Honda Amaze Specs) को कंपनी तीन वैरिएंट्स V, VX और ZX के साथ लॉन्च करती है। तीनों ही वैरिएंट्स में अब समान रूप से कीमत को बढ़ाया जाता है। इसका मतलब है कि किसी एक वैरिएंट पर ज्यादा या कम प्रभाव नहीं पड़ता है।
कार का ऐसा होगा इंजन और ट्रांसमिशन
होंडा अमेज में 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल जाता है। ये कार 88 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन (Honda Amaze Engine) को 5-स्पीड मैनुअल (MT) और CVT ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ पेश कर दिया गया है। जोकि इसको सिटी ड्राइव और हाईवे दोनों के लिए आरामदायक बना देता है।
फीचर्स के मामले में भी है सबसे आगे
होंडा अमेज (Honda Amaze Price) अपने सेगमेंट में कई प्रैक्टिकल और प्रीमियम फीचर्स को ऑफर कर दिया है। इस कार में सिग्नेचर होंडा (Honda) फ्रंट ग्रिल, रैपअराउंड हेडलैम्प्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग पैड, रियर सीट के लिए सीट बैक पॉकेट्स और 416 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया जा रहा है। हालांकि, कीमत में ये बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि होंडा अमेज (Honda Amaze Feature) भरोसेमंद इंजन, स्मूद CVT गियरबॉक्स, शानदार केबिन स्पेस और कम मेंटेनेंस जैसे कारणों की वजह से 10 लाख से कम बजट में एक मजबूत सेडान विकल्प बना दिया है।
