home page

Honda में महंगी कर दी अपनी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार

ऑटो सेगमेंट में होंडा कंपनी की कारें इन दिनों तहलका मचा रही है। होंडा कंपनी ने हाल ही में नई एसयूवी एलिवेट को लॉन्च किया है। होंड कंपनी ने इस कार की कीमत काफी कम रखी है। 

 | 
Honda में महंगी कर दी अपनी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार

HR Breaking News (नई दिल्ली)। भारतीय बाजार में होंडा इस समय अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी एक दमदार एसयूवी एलिवेट को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती सेडान कार अमेज की कीमतों में वृद्धि कर दी है। होंडा ने अमेज की कीमतों में 6,900 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। अमेज की कीमतें अब 7.10 लाख रुपये से शुरू होती हैं। बता दें कि होंडा ने अमेज के अलावा सिटी की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है, जबकि सिटी e-HEV और एलिवेट की कीमतों में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है।

होंडा अमेज की कीमत में बढ़ोतरी

होंडा अमेज के सॉलिड कलर वैरिएंट की कीमतों में 4,900 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि मैटेलिक कलर वाले वैरिएंट में 6,900 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई है। इस प्रकार अमेज की कीमतें एंट्री-लेवल E MT वैरिएंट के लिए अब 7.10 लाख रुपये से शुरू होती हैं और टॉप-एंड VX CVT वैरिएंट के लिए 9.77 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक जाती हैं।

होंडा के पोर्टफोलियो में एलिवेट की ग्रैंड एंट्री

होंडा के पोर्टफोलियो में हाल ही में एक गजब की एसयूवी जुड़ी है। जी हां, होंडा ने हाल ही में देश में मिड साइज एलिवेट एसयूवी पेश की है, जिसकी कीमतें 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। सेल्टोस और हाइरायडर रायवल द्वारा 2030 तक पेश की जाने वाली पांच एसयूवी में से पहली है। आने वाली समय में कंपनी इस एसयूवी के जैसी दिखने वाले एक ईवी भी लॉन्च करेगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस जैसी धांसू एसयूवी से है।


10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

एलिवेट के टॉप-एंड ZX वैरिएंट में ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री, 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो-डिमिंग और डे/नाइट IRVM, ADAS-बेस्ड ड्राइवर-असिस्टिव, 8-स्पीकर, छह एयरबैग, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड फिनिश और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के होंडा सेंसिंग सूट मिलता है।
 

News Hub