home page

Honda लाई सूटकेस के डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 19 किलोमीटर, जानिये कीमत

Motocompacto Mini Electric Scooter - होंडा ने नया मोटोकॉम्पैक्टो मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत भी काफी कम रखी है। इस स्कूटर को रखना साइकिल से भी आसान है। अगर आप नया स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो ये मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेस्ट है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं- 

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। होंडा ने नया मोटोकॉम्पैक्टो (Honda Motocompacto) मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। ये देखने में किसी छोटे सूटकेट के जैसा है। इस ई-स्कूटर में हैंडल, फुटरेस्ट, व्हील और सीट जैसे पार्ट्स हिडन हो जाते हैं। इसमें एक साइड स्टैंड दिया है। साथ ही  इसमें आगे और पीछे LED लाइट भी मिलती हैं। होंडा का कहना है कि इस मिनी ई-स्कूटर को सिंगल चार्ज के बाद 19 किलोमीटर तक दौड़ा जा सकेगा। इस ई-स्कूटर की खास बात ये है कि इसे आप कार में आसानी से रखकर ट्रैवल कर पाएंगे।

3.5 घंटे में फुल चार्ज


मोटोकॉम्पैक्टो को पावर देने के लिए 490-वाट, 16Nm इलेक्ट्रिक मोटर दी है। इसकी टॉप स्पीड 24kph है। इसमें 6.8Ah बैटरी पैक मिलता है। होंडा का कहना है कि सिंगल चार्ज पर ये 19Km की रेंज देता है। इस मिनी ई-स्कूटर को 15-एम्पीयर आउटलेट में प्लग किए गए ऑन-बोर्ड चार्जर का उपयोग करके चार्ज कर सकते हैं। ये 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

कार के बूट में आ जाएगा


इस मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 19Km है। हालांकि, इस पर कितनी वजन वाली सवारी ट्रैवल कर सकती है ये डेटा कंपनी ने शेयर नहीं किया है। होंडा का कहना है कि इसे कार के बूट में आसानी से रखा जा सकता है। जिससे मोटोकॉम्पैक्टो को इधर-उधर ले जाने में आसान बनाता है।

मोटोकॉम्पो डिजाइन से प्रेरित


वास्तव में यह छोटा ई-स्कूटर ओरिजनल होंडा मोटोकॉम्पो मिनी-स्कूटर से प्रेरणा लेता है, जिसे 1981 होंडा सिटी हैचबैक के बूट में फिट होने के लिए डिजाइन किया गया था। ये 49cc दो-स्ट्रोक इंजन द्वारा ऑपरेट होता है। वर्तमान में यूएस में ये $995 (लगभग 82,000 रुपए) की कीमत पर बिक्री पर है। हालांकि, सूटकेस वाले डिजाइन के इस स्कूटर की कीमत कम नहीं रहने वाली।