home page

Swift Dzire को टक्कर दे रही Honda की ये कार, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग, जानिये कीमत और फीचर्स

Honda car : वाहन निर्माता कंपनी होंडा की कारें लोगो को बेहद पसंद आती है क्योकि यह कंपनी अपनी कारों में बेहद कम कीमत में कई खास फिचर्स प्रदान कर रही है। आज हम आपको बताने जा रहे है होंड़ा की उस खास कार के बारे में जो Swift Dzire को कड़ी टक्कर दे रही है। चलिए खबर में जानते है Honda की इस कार की कीमत और इसमें मिलने वालें फिचर्स के बारे में विस्तार से।
 | 
Swift Dzire को टक्कर दे रही Honda की ये कार, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग, जानिये कीमत और फीचर्स

HR Breaking News : (Honda Amaze) बदलते जमाने के साथ-साथ कारों की डिमांड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कंपनिया भी ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नई-नई गाड़ी मार्केट में पेश कर रही है। आज हम जिक्र करने जा रहे है होंड़ा कंपनी की उस कार के बारे में जो मारुति Swift Dzire को शानदार टक्कर दे रही है।


भारत में मारुति डिजायर का क्रेज तो किसी से छिपा नहीं है, इसके बावजूद भी होंडा के पोर्टफोलियो में एक ऐसी कार है जो डिजायर को तगड़ी टक्कर देती है। इस कार का नाम है Honda Amaze जो अपडेट भी की जा चुकी है और इसमें दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। अगर आप इस कार (Honda Amaze Rates) को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसके सबसे सस्ते मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं। 

 

 

इतनी है कीमत 


Honda Amaze 2025 के बेस मॉडल की कीमत 8,09,900 रुपये रखी गई है जो कि एक्स-शोरूम कीमत है। ये कार जब ऑन-रोड आएगी तो इसकी कीमत में इजाफा हो जाता है, जो अलग-अलग स्टेटस में वैरी करता है। हालांकि ये एक कॉम्पिटेटिव प्राइज है जो काफी किफायती है। 

कुछ ऐसा है डिजाइन 


भारतीयों के बीच Honda Amaze कितनी पॉपुलर है, इस बात का अंदाजा आपको पहले से ही होगा, नई अमेज काफी प्रीमियम और स्टाइलिश नजर आती है और इसका कारण है नए हेडलैंप, ग्रिल और अपडेटेड फ्रंट बम्पर ,हाउसिंग फॉग लैंप जैसे एलिमेंट्स जो इस कार को प्रीमियम लुक ऑफर करते हैं। 


कुछ लोगों को ये कार एलिवेट एसयूवी (Honda Amaze Features) की याद दिला सकती है। ब्रांड ने इसमें बड़े ओआरवीएम जोड़े हैं, जो एलिवेट पर इस्तेमाल किए गए ओआरवीएम से काफी हद तक सामान हैं। इस बीच, सेडान का सिल्हूट ओल्ड जेनरेशन जैसा ही लगता है। इसमें ग्राहकों को 15-इंच के अलॉय मिलते हैं। 

सेफ्टी का प्रबंध


जापानी वाहन निर्माता ने कॉम्पैक्ट सेडान की फीचर्स (Honda Amaze Safety Features) की लिस्ट में बड़े बदलाव किए हैं। अमेज़ 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। 


जो स्टैण्डर्ड रूप में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को इनेबल करता है। लिस्ट में 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, एयर प्यूरीफायर, पूरी तरह से ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉकअवे ऑटो लॉक, कनेक्टिविटी फीचर्स और बहुत कुछ शामिल हैं। यह सब डुअल-टोन इंटीरियर्स के साथ आता है। 

Honda Amaze का इंजन और पावर 


इंजन और पावर की बात करें तो नई अमेज में 1.2-लीटर चार-सिलेंडर आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन है जो 89 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क देता है। 


इस यूनिट को एमटी या सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। एमटी के साथ 18।65 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा किया गया है, जबकि सीवीटी के साथ यह संख्या 19.46 किमी प्रति लीटर है।