home page

Wagon R की एक लाख की डाउनपेमेंट पर कितनी बनेगी EMI, जानें पूरा कैलकुलेशन

Maruti WagonR on EMI :  मारुति सुजुकी निर्माता कंपनी का भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दबदबा अभी भी बना हुआ है। वाहन‍ निर्माता Maruti Suzuki की तरफ से कई सेगमेंट में कारों को लॉन्च किया जाता है और कई कारों पर ऑफर्स पेश किए जाते हैं। मारुति सुजुकी की  Wagon R का जलवा अब भी बरकरार है और आप इस कार को (Maruti WagonR )  एक लाख की डाउनपेमेंट पर घर ला सकते हैं। 
 
 | 
Wagon R की एक लाख की डाउनपेमेंट पर कितनी बनेगी EMI, जानें पूरा कैलकुलेशन

HR Breaking News-(Maruti WagonR ) मारुति की कई कारें ऐसी है, जिनका नाम आज भी भारतीय बाजारें में टॉप कारों की लिस्ट में शामिल है। हैचबैक सेगमेंट में मारुति की Wagon R कारों (Maruti WagonR News ) की इन दिनों खूब डिमांड देखी जा रही है। अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद हर महीने की EMI को चुकता कर इस कार को घर ला सकते हैं। आइए खबर मे जानते हैं कि इसके लिए आपको हर महीने कितनी ईएमआई देनी होगी। 

 

फाइनेंस डिटेल्स जानकर करें खरीदी 


अब जीएसटी कट होने के बाद Maruti WagonR को खरीदना आसान हो गया है। आप इस SUV (Maruti Suzuki WagonR Down Payment ) से जुड़ी फाइनेंस डिटेल्स जानकर इसकी खरीदी कर सकते हैं। आप मारुती की इस कार को केवल 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। 
Maruti WagonR की कीमत 


कीमत की बात करें तो Maruti WagonR के Lxi वेरिएंट की कीमत (price of Maruti WagonR Lxi variant)  4,98,900 रुपये के आस-पास है, जिसमे अगर 48,201 रुपये रोड टैक्स (RTO), 22,872 रुपये इंश्योरैंस और 600 रुपये अन्य खर्चों को शामिल किया जाए तो इस हिसाब से Maruti WagonR  की ऑन-रोड कीमत 5,70,573 रुपये के पास हो जाएगी । 

 

Maruti WagonR में मिलेंगे तीन इंजन ऑप्शन 


अगर आप इस गाड़ी (Maruti WagonR  Features) को खरीदने के लिए 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देते हैं तो इस हिसाब से आपको बाकी बचे हुए 4.70 लाख रुपये बैंक लोन के तौर पर लेने होंगे। अगर आप 10 प्रतिशत ब्याज दर पर 7 साल के लिए लोन लेते हैं तो इस हिसाब से आपको हर महीने 7 हजार 812 रुपये की किस्त देनी होगी। Maruti WagonR में आपको तीन इंजन ऑप्शन 1.0 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर पेट्रोल+CNG इंजन ऑप्शन में मिलेगा।

कितनी माइलेज ऑफर करता है Maruti WagonR 


पेट्रोल वर्जन की बात करें तो Maruti WagonR का पेट्रोल वर्जन (Maruti WagonR Petrol Version) 25।19 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देता है। वहीं, दूसरी ओर CNG वर्जन 34.05 Km/kg तक की माइलेज ऑफर करता है। बता दें कि इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं, जिससे इस कार को आसानी से ड्राइव किया जा सकता है और इसका सीधा मुकाबला टाटा टियागो और मारुति एस-प्रेसो जैसी कारों से होता है।

जानिए क्या है Maruti WagonR के सेफ्टी फीचर्स


WagonR के फीचर्स  (Maruti WagonR ke Features ) की बात करें तो इस SUV में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑप्शन मिलता है जो Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं इस एसयूवी में कीलेस एंट्री, पावर विंडोज और 341 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है। बतौर सेफ्टी WagonR 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड के साथ पहले से अधिक सेफ हो गई है। इसके साथ ही अन्य सुविधाओं के तौर पर इसमे ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (Electronic Stability Program), रियर पार्किंग सेंसर और रियर कैमरा भी मिलेगा।