home page

How to clean fridge : एक गलती आपके महंगे फ्रीज को बना देगी कबाड़, 80 प्रतिशत लोग नहीं देते इस बात पर ध्यान

Refrigerator Cleaning Idea : फ्रीज का इस्तेमाल तो आजकल हर घर में ही करते है, फ्रिज की सफाई करते वक्त आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना एक गलती आपके महंगे फ्रीज को बना देगी कबाड़, आइए खबर में जानते है इसके बारे में विस्तार से।

 | 
How to clean fridge : एक गलती आपके महंगे फ्रीज को बना देगी कबाड़, 80 प्रतिशत लोग नहीं देते इस बात पर ध्यान

HR Breaking News, Digital Desk - इलेक्ट्रॉनिक सामान की सफाई बहुत ज़रूरी है. किसी भी इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस (electronic appliance) को लंबे समय तक बिना सर्विसिंग के चलाना है तो इसकी देखभाल बहुत ज़रूरी है. वाशिंग मशीन हो, फ्रिज हो या टीवी सभी को समय-समय पर अच्छी तरह से साफ करना बहुत ज़रूरी होता है, ताकि इसमें जल्दी कोई खराबी न आए. जब देखभाल की बात हो रही हो तो बात आती है सफाई की और फ्रिज क्लीनिंग की बात करें तो ऐसा करते समय लोगों को काफी ध्यान रखने की ज़रूरत होती है.


फ्रिज भले ही गर्मियों में ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता हो, लेकिन ऐसा नहीं है कि सर्दी के दिनों में इन्हें बंद कर दिया जाता है. सर्दी में भी फ्रिज में ही खाना रखा जाता है ताकि ये खराब न हो. हाइजीन और मेटेंनेंस के लिए फ्रिज की सफाई (cleaning the fridge) तो लगभग सभी लोग करते हैं.

लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि फ्रिज की सफाई करते हुए ग्राहकों को कई बातों का खास ख्याल रखने की ज़रूरी होता है. आइए जानते हैं कि फ्रिज की सफाई करते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए...

अपने रेफ्रिजरेटर के अंदर और बाहर को एक नम कपड़े से पोंछ लें. आप अपने रेफ्रिजरेटर के अंदर की सफाई के लिए हल्के साबुन के घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. रेफ्रिजरेटर को पावर सॉकेट से अनप्लग करके सफाई शुरू करें और ट्रे और बाकी अटैचमेंट के साथ-साथ सभी चीज़ों को फ्रिज से बाहर निकाल कर हटा दें.  इन्हें एक-एक करके साफ करें, आप इन्हें डिशवॉशर लिक्विड से भी धो सकते हैं. इन्हें सूखने के लिए छोड़ दें.


कभी न करें ऐसी गलती : जब भी आप फ्रिज की सफाई करें तो ध्यान रखें कि इसके अंदर स्टील के स्क्रबर या किसी नोकिली चीज़ से न रगड़ें.
फ्रिज के अंदर की सफाई जितनी ज़रूरी है, उतनी ही ज़रूरी इसकी गास्केट यानी इसके दरवाजे के रबर की क्लीनिंग है. अगर फ्रिज के रबर पर ज़रूरत से ज़्यादा गंदगी जम जाती है तो डोर को बंद होने में भी समस्या आ सकती है. गास्केट की सफाई करने के लिए आपको टूथब्रश लेना होगा, जिसे आपको पानी और विनेगर के मिक्स में डाल कर रबर की सफाई करनी होगी.