home page

कारों पर आई भारी छूट, Hyundai ने 5 साल का तो Maruti ने 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

prices of cars : सरकार की तरफ से जीएसटी को लेकर उठाए गए कदम की वजह से कई कारों की कीमतों में काफी गिरावट आई है। कारो की कीमत कम होने की वजह से इनकी बिक्री में भी काफी इजाफा हुआ है। कार बिक्री के मामले में हुंडई कंपनी ने 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है तो वही मारुति ने 35 साल के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है। चलिए जानते हैं कारों पर मिल रहे इस बंपर डिस्काउंट को तथा जीएसटी रेट कम होने की वजह (Reasons for lower GST rates) से कीमतें डाउन आने से जुड़े हर एक अपडेट।
 | 
कारों पर आई भारी छूट, Hyundai ने 5 साल का तो Maruti ने 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

HR Breaking News : (electric scooter range) त्योहारी सीजन में कई कंपनियों द्वारा अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दिया जाता है। बीते दिनों सरकार की तरफ से भी जीएसटी रेट में कटौती को लेकर बड़ा फैसला लिया गया था। जिसकी वजह से भी कारों की कीमतों में काफी गिरावट (fall in car prices) आई है। कारों की कीमतों में हुई कटौती को देख शोरूमों में ग्राहकों की लाइन लग गई है। 


कारों के बिक्री (Car sales) के मामले में मारुति सुजुकी कंपनी ने अपने 35 साल के रिकॉर्ड का तोड़ा है तथा दूसरी तरफ हुंडई कंपनी के शोरूमों (Hyundai company showrooms) में भी नवरात्रि के मौके पर बीते 5 सालों बाद ऐसी भीड़ देखने को मिली है। जीएसटी रेट्स में हुए बदलाव का तगड़ा असर भारतीय कार बाजार में देखने को मिल रहा है। कारों की कीमत में जैसी ही कटौती का ऐलान हुआ है, कारों के शोरूम पर भारी भीड़ देखने को मिली है। Maruti Suzuki और Hyundai ने पहले दिन ही हजारों कारों की बुकिंग, डिलीवरी और एंक्वॉयरी दर्ज की है। तो आइये देखते हैं, क्या कहते हैं जीएसटी 2.0 के पहले दिन के आंकड़े- 


Maruti Suzuki ने 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला 


भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता (largest car manufacturer) मारुति सुज़ुकी के लिए यह त्योहार किसी सुनहरे दौर से कम नहीं। कंपनी के सीनियर एग्जिक्युटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी का कहना है कि, “बीतें 35 साल में ग्राहकों का ऐसा जबरदस्त रिस्पॉन्स हमने नहीं देखा। 
पहले ही दिन 80,000 से ज्यादा एंक्वॉयरी (कारों के बारे में पूछताछ) हुई और 25,000 से अधिक कारें डिलीवर कर दी गईं। जल्द ही यह आंकड़ा 30,000 तक पहुंच जाएगा।” मारुति सुजुकी GST छूट के बाद पहले दिन मिलने वाले रिस्पांस से काफी उत्साहित है।


18 सितंबर को मारुति ने जीएसटी दरों में कटौती (GST rate cut) के साथ एक्स्ट्रा प्राइस कट का ऐलान किया था। तब से अब तक कंपनी को करीब 75,000 बुकिंग मिल चुकी हैं यानी रोज़ाना औसतन 15,000 बुकिंग। जो सामान्य से करीब 50% ज्यादा है। छोटे कार सेगमेंट (small car segment) की बात की जाएं तो वहां बुकिंग्स लगभग दोगुनी हो रही हैं। डीलरशिप्स रात तक खुली हैं ताकि ग्राहकों को समय पर कार सौंपी जा सके।


छोटी कारों के स्टॉक खत्म होने की नौबत 


GST छूट का सबसे बड़ा असर छोटी कारों की कीमत पर देखने को मिला है। Maruti Suzuki के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती कार अब Maruti S-Presso हो गई है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 3.50 लाख रुपये है। वहीं स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, फ्रोंक्स, वैगनआर के रेटों में भी तगड़ी कटौती है। बताया जा रहा है कि, भारी डिमांड के चलते छोटी कारों के स्टॉक खत्म होने का डर छा रहा है।्र

1.29 लाख तक की कटौती 


Maruti Suzuki ने नए GST रिफॉर्म का लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का ऐलान किया है। अब कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती कार S-Presso हो गई है। जो अब केवल 3,49,900 रुपये की शुरुआती कीमत में आती है। मारुति सुजुकी ने अपने कारों की कीमत में अधिकतम 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की ऐलान किया है। जिसमें ब्रेजा, ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट इत्यादि सभी कारें शामिल हैं।


Hyundai ने भी तोड़ा बीतें 5 सालों का रिकॉर्ड़


ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने भी मारुति की तरह ही इस नवरात्रि धांसु शुरुआत की है। कंपनी ने पहले दिन ही बीते 5 साल का सबसे बड़ा डीलर बिलिंग रिकॉर्ड (Highest dealer billing record) बनाया है।  हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) के डायरेक्टर तरूण गर्ग का कहना है कि, “नवरात्रि का शुभारंभ जीएसटी 2.0 के रिफॉर्म्स की वजह से बहुत ही शानदार रहा है। पहले ही दिन लगभग 11,000 डीलर बिलिंग दर्ज हुईं। यह ग्राहकों के भरोसे और मजबूत फेस्टिव सेंटीमेंट का सबूत है।


गर्ग की तरफ से यह भी क्लीयर किया गया है कि हुंडई सबसे पहले ग्राहकों तक GST लाभ पहुंचाने वाली कंपनियों में शामिल रही है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में भी मांग बनी रहेगी और कंपनी ग्राहकों को वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट डिलीवर करती रहेगी। हुंडई ने भी अपने पोर्टफोलियो (Hyundai Portfolio) में शामिल कारों की कीमतों में बंपर कटौती (cut in car prices) का ऐलान किया है।

2.40 लाख रुपये तक की कटौती


Hyundai कंपनी ने अपनी कारों की कीमत में अधिकतम 2.4 लाख रुपये तक की कटौती की है। कंपनी ने अपने प्रीमियम एसयूवी टक्सन (Premium SUV Tucson) पर सबसे ज्यादा 2,40,303 रुपये की कटौती की है। वहीं Creta के दाम में 38,311 रुपये की कटौती की गई है। अब इसकी शुरुआती कीमत 10.73 लाख रुपये हो गई है जो पहले 11.11 लाख रुपये हुआ करती थी। 
ग्रैंड आई10 की कीमत (Grand i10 Price) में 51,022 रुपये की कटौती देखने को मिली है, अब इसकी शुरुआती कीमत 5.47 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 5.99 लाख रुपये हुआ करती थी।