iPhone 17 Pro समेत इन मोबाइल्स पर मिलेगी तगड़ी छूट, चेक करें डिस्कांउट ऑफर्स
HR Breaking News (iPhone discount) युवाओं में इन दिनों आईफोन को लेकर खूब क्रेज देखने को मिल रहा है, लेकिन iPhone की कीमतें अन्य स्मार्टफोन (iPhone discount offers) के मुकाबले ज्यादा होती हैं। इसलिए ज्यादातर लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं, लेकिन अब आईफोन की खरीदी पर ग्राहकों के लिए डिस्कांउट ऑफर्स पेश किए जा रहे हैं, जिसमे आप iPhone 17 Pro समेत अन्य मॉडल्स पर छूट का लाभ ले सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में।
किन फोन पर मिल रही भारी छूट
अगर आप भी आईफोन (Discount on Iphone )लवर है तो ये समय आपके लिए iPhone खरीदने का सुनहरा मौका हो सकता है, क्योंकि आने वाले दिनों में iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air पर बंपर छूट दी जाने वाली है। इस ऑफर में Pro Max मॉडल सबसे कम कीमत पर मिल जाएगा। इसके साथ ही iPhone 15 स्टैंडर्ड मॉडल भी कम कीमत में उपलब्ध होगा।
कार्ड-बेस्ड फायदे और एक्सचेंज ऑफर भी है शामिल
अगर आप iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air हैंडसेट को खरीदना का सोच रहे हैं तो Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Great Republic Day Sale) के दौरान आप इन आईफोन को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। दो दिन पहले इस सेल की शुरुआत हो गई है। इस ऑफर में डिस्काउंट में कार्ड-बेस्ड फायदे और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल किया गया है।
खरीदी पर ले सकते हैं अनलिमिटेड कैशबैक का लाभ
अगर आप पेमेंट के लिए SBI क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) का यूज करते हैं तो आप तुरंत ही लिस्टेड स्मार्टफोन और EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं। साथ ही Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर अनलिमिटेड 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ ले सकते हैं। वहीं, Rewards Gold के माध्यम से भी आप 5 प्रतिशत कैशबैक पा सकते हैं।
iPhone 17 Series पर डिस्काउंट ऑफर
जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Great Republic Day Sale) में iPhone 17 Pro लिस्टेड कीमत 1,34,900 रुपये पर नहीं बल्कि 1,25,400 रुपये की डिस्काउंटेड रेट पर मौजुद है। वहीं, iPhone 17 Pro Max की लिस्टेड कीमत 1,49,900 रुपये है और ये सेल (iPhone 17 Series Pro Model) के दौरान 1,40,400 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत पर उपलब्ध होगा।
iPhone 17 Series के फीचर्स
बता दें कि आईफोन के ये दोनों हैंडसेट Apple के A19 Pro चिपसेट से पावर्ड हैं और कैमरा सैटअप की बात करें तो इन फोन (Features of iPhone 17 Series) में ट्रिपल 48MP रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इन डिवाइस में 18MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी दिया गया है और ये iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। इसमे Apple Intelligence सूट आदि शामिल है।
Apple iPhone Air के फीचर्स
iPhone Air की कीमतों (iPhone Air Price) को देखें तो Great Republic Day Sale में iPhone Air आपको लिस्टेड कीमत 99,000 रुपये पर नहीं, बल्कि डिस्काउंटेड कीमत 91,249 रुपये में मिल जाएगा। iPhone Air में 6.5-इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले का फायदा मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट तक प्रोमोशन मिलता है।
A19 प्रो प्रोसेसर (Apple iPhone Air Processsor) की हेल्प से ये फोन चलता है, ये N1 और C1X नेटवर्किंग चिप्स के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इस फोन का सिंगल 48MP फ्यूजन मेन रियर कैमरा मिलता है और 18MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी मौजुद है। iPhone Air चार कलर ऑप्शन स्पेस ब्लैक, क्लाउड व्हाइट, लाइट गोल्ड और स्काई ब्लू कलर में आता है।
Apple iPhone 15 पर डिस्काउंट ऑफर्स
अगर आप 60,000 रुपये के बजट में कोई बढ़िया आईफोन (Apple iPhone 15 Discount) लेना चाहते हैं तो iPhone 15 एकदम बेस्ट है। एप्पल का ये मॉडल एक वैल्यू-फॉर-मनी डिवाइस है और स्टैंडर्ड iPhone 17 के बाद दूसरा सबसे बढ़िया मॉडल है। Great Republic Day Sale में iPhone 15 लिस्टेड कीमत (iPhone 15 Listed Price) 59,900 रुपये के बजाय डिस्काउंटेड रेट 50,249 रुपये में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। फीचर्स की बात करें तो iPhone 15 में 60Hz सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले का फायदा मिलता है और एक A16 बायोनिक चिप और 48MP + 12MP डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मौजुद है। इसमें डायनामिक आइलैंड है और साथ ही USB टाइप-C पोर्ट भी है।
