खुल गयी पोल, एक किलो CNG में इतने किलोमीटर दौड़ती है Hyundai Exter
कुछ समय पहले हुंडई ने अपनी इस गाडी को लॉन्च किया था और ग्राहक इस गाड़ी को काफी पसंद कर रहे है | हाल ही में इस गाडी के CNG वेरिएंट की टेस्टिंग की गयी और टेस्टिंग के दौरान इस गाडी की माइलेज को चेक किया गया जिसे देख कर ग्राहक भी हैरान रह गए | आइये जानते हैं एक किलो CNG में कितनी माइलेज देती है ये गाडी

HR Breaking News, New Delhi : देश के मिनी SUV सेगमेंट में टाटा पंच और हुंडई एक्स्टर (hyundai exter) की डिमांड सबसे ज्यादा है। इन दिनों कारों के बीच कड़ी टक्कर भी देखने को मिलती है। हालांकि, इनकी सेल्स के बीच बड़ा अंतर है। पंच जहां मार्च में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। तो दूसरी तरफ, एक्सटर को टॉप-10 में जगह नहीं मिली। इस बीच एक्सटर CNG मॉडल के माइलेज को लेकर एक यूजर ने बड़ा दावा किया है। यूजर के मुताबिक, उसके CNG मॉडल ने 33Km/Kg का माइलेज दिया। एक्सट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 612,800 रुपए है।
Maruti की ये दमदार गाडी हुई GST free , ग्राहकों के बचेंगे 1.26 लाख रुपए
सोशल मीडिया (social media) पर दो यूजर्स ने अपने एक्सट के माइलेज का डेटा शेयर किया है। इसमें दुरई आनंद ने बताया उन्होंने अपनी एक्सटर (hyundai exter news) से 1300Km का सफर तय किया तब उसका माइलेज 17 Km/l रहा। उनके सफर के दौरान AC फुल टाइम ऑन रहा। इस दौरान उनकी एक्सटर आधे समय हाईवे और आधे समय सिटी ट्रैफिक में रही। इसी पोस्ट पर दीपक राय ने दावा किया कि उनकी एक्सटर CNG ने हाईवे पर 33Km/Kg का माइलेज दिया। जबकि AC ऑन करने के बाद उनके CNG मॉडल का माइलेज 30Km/Kg रहा। उनके CNG मॉडल को जब पेट्रोल मोड में चलाया गया तब माइलेज 17Km/l से ज्यादा का रहा।
सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग की सेफ्टी
हुंडई एक्सटर (hyundai exter ke feechers) में EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट जैसे 5 वैरिएंट आते हैं। इसके बेस वैरिएंट में भी 6 एयरबैग्स मिलते हैं। इन सभी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp का पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी इसे CNG वैरिएंट में भी ऑफर कर रही है। CNG मोड पर इंजन 69hp का पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG वैरिएंट S और SX ट्रिम्स के साथ आता है।
Maruti की ये दमदार गाडी हुई GST free , ग्राहकों के बचेंगे 1.26 लाख रुपए
हुंडई एक्सटर EX वैरिएंट
इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, 3-पॉइंट सीट बेल्ट सभी सीट के लिए, सीट बेल्ट रिमायंडर, LED टेल लैम्प, बॉडी कलर्स बंपर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर 4.2-इंच MID के साथ, मल्टीपल रीजनल UI लेंग्वेज, फ्रंट पावर विंडोज ,एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट, मैनुअल AC, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (EX (O) केवल), हिल स्टार्ट असिस्ट (EX (O) केवल) और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (EX (O) केवल) मिलते हैं।
हुंडई एक्सटर S वैरिएंट
इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT और 1.2 CNG MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें EX वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 8-इंच की टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, वॉयस रिकग्निशन, फोर स्पीकर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर AC वेंट रियर पावर विंडोज, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर्स, USB टाइप-C पोर्ट (फ्रंट), रियर पार्सल ट्रे, डे/नाइट IRVM, 14-इंच स्टील व्हील के लिए कवर और इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर (AMT केवल) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Mahindra Thar और Maruti Jimny को टक्कर देने आ रही है ये 5 डोर SUV, जानिये कब होगी लॉन्च
हुंडई एक्सटर SX वैरिएंट
इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT और 1.2 CNG MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें S वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स माउंट्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, 15-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, सनरूफ, पैडल शिफ्टर (AMT केवल) और क्रूज कंट्रोल (पेट्रोल केवल) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
हुंडई एक्सटर SX (O) वैरिएंट
इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें SX वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ ऑटोमैटिक हेडलैम्पस, फुटवॉल लाइटिंग, स्मार्ट की फोर कीलेस एंट्री, कीलेस गो, वायरलेस चार्जर, 15-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील, लेदर-वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील, लेदर-वार्प्ड गियर लीवर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर वाइपर और वॉशर और लगेज लैम्प जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Mahindra Thar और Maruti Jimny को टक्कर देने आ रही है ये 5 डोर SUV, जानिये कब होगी लॉन्च
हुंडई एक्सटर SX (O) वैरिएंट
इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें SX (O) वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ डैशकैम, फ्रंट और रियर मडगार्ड, 8-इंच टचस्क्रीन के साथ ब्लूलिंक, एंबियंट साउंड ऑफ नेचर, होम कार लिंक विद एलेक्सा और OTA अपडेट फोर मैप एंड इन्फोटेनमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।