home page

Hyundai ने सस्ती कर दी अपनी कारें, जान लें सभी गाड़ियों के रेट

Hyundai - हुंडई मोटर इंडिया ने त्योहारी सीज़न में अपने ग्राहकों को GST 2.0 दरें लागू कर कारें सस्ती कर दी हैं। ग्रैंड i10 निओस, i20, एक्सटर, ऑरा, वेन्यू, वर्ना, क्रेटा और अल्काजार जैसे लोकप्रिय मॉडलों की कीमतों में बदलाव आया है... ऐसे में अगर आप भी खरीदारी की प्लानिंग कर रहे तो फटाफट चेक कर लें गाड़ियों के रेट-

 | 
Hyundai ने सस्ती कर दी अपनी कारें, जान लें सभी गाड़ियों के रेट

HR Breaking News, Digital Desk- (Hyundai) हुंडई मोटर इंडिया ने त्योहारी सीज़न में अपने ग्राहकों को GST 2.0 दरें लागू कर कारें सस्ती कर दी हैं। ग्रैंड i10 निओस, i20, एक्सटर, ऑरा, वेन्यू, वर्ना, क्रेटा और अल्काजार जैसे लोकप्रिय मॉडलों की कीमतों में बदलाव आया है। इसके अतिरिक्त, हुंडई सीमित अवधि के लिए ₹70,000 तक के फेस्टिव बेनेफिट्स भी दे रही है, जिससे खरीदारी और भी किफायती हो गई है।

हुंडई हैचबैक (Hyundai Hatchback) -

ग्रैंड i10 निओस, i20 हुंडई का एंट्री-लेवल मॉडल, ग्रैंड i10 निओस, अब जीएसटी से जुड़ी कीमत में 51,022 रुपये की कटौती के साथ 5.47 लाख रुपये से शुरू होता है. i10 निओस हैचबैक सेगमेंट में एक मजबूत परफॉर्मर बना हुआ है. हुंडई i20 को 64,035 रुपये की कीमत में कटौती मिली है और अब यह 6.87 लाख रुपये से शुरू होता है. 1.2L पेट्रोल इंजन (83 पीएस – एमटी / 88 पीएस – आईवीटी) से पावर्ड है, यह प्रीमियम हैचबैक में टॉप सेलर्स में से एक है.

हुंडई सेडान (Hyundai Sedan)- 

ऑरा, वर्ना हुंडई ऑरा को जीएसटी से जुड़ी 55,780 रुपये की कटौती का लाभ मिला है, जिससे इसकी कीमतें अब 5.98 लाख रुपये से शुरू होती हैं. यह भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान है. हुंडई वर्ना, जो 2024 की भारतीय कार ऑफ द ईयर है, अब 60,640 रुपये की कीमत में कटौती के साथ 10.69 लाख रुपये से शुरू होती है. इसे दो पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है – 115 पीएस 1.5L एमपीआई पेट्रोल और 160 पीएस 1.5L टर्बो पेट्रोल. 

 

हुंडई एसयूवी (Hyundai SUV)-

एक्सटर, वेन्यू, क्रेटा, अल्काजार हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सटर (Alcazar Hyundai's compact SUV exterior) को 55,984 रुपये की कीमत में कटौती मिली है, जिससे इसकी कीमतें अब 6.05 लाख रुपये से शुरू होती हैं. एक्सटर हुंडई की कुल बिक्री में लगभग 12% का योगदान देता है. लोकप्रिय हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) अब जीएसटी बेनेफिट के बाद 7.26 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसमें 67,719 रुपये की कटौती शामिल है. यह क्रेटा के बाद हुंडई की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जो ब्रांड की कुल बिक्री में लगभग 19% का योगदान देती है. 

 

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को जीएसटी से जुड़ी 38,311 रुपये की कटौती मिली है, जिससे इसकी शुरुआती कीमत 10.72 लाख रुपये हो गई है. वहीं, हुंडई अल्काजार को सबसे ज्यादा 75,376 रुपये की कटौती मिली है, जिससे इसकी कीमतें अब 14.47 लाख रुपये (Petrol) और 15.44 लाख रुपये (Disel) से शुरू होती हैं.