home page

Hyundai की ये छोटी SUV लोगों को आ रही खूब पसंद, 10000 से ऊपर पहुंची बुकिंग, कीमत भी कम

Hyundai Exter : हुंडई की कारों ने कई सालों से लोगो के दिलों में जगह बना रखी है, ऐसे में Hyundai की एक छोटी SUV आज कल लेागो को खूब पसंद आ रही है, 10000 से ऊपर बुकिंग हो गई है, आइए जानते है इस कार के बारे में विस्तार से।

 | 
Hyundai की ये छोटी SUV लोगों को आ रही खूब पसंद, 10000 से ऊपर पहुंची बुकिंग, कीमत भी कम

HR Breaking News, Digital Desk - हुंडई मोटर इंडिया ने एक्टर के साथ माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की थी. इस एसयूवी को शुरुआती पांच महीनों में ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. यह कंपनी की कॉम्पैक्ट सबसे छोटी और सबसे सस्ती (Smallest and cheapest SUV) है. हुंडई को इसकी 1 लाख के करीब बुकिंग मिल चुकी हैं और 31,174 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. यानी, आप कह सकते हैं कि इसकी अच्छी डिमांड बनी हुई है. एक्टर लाइनअप में EX, S, SX, SX (O), और SX (O) Connect ट्रिम्स हैं, जो 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में है. 

कीमतें

मैनुअल वेरिएंट 6 लाख रुपये से 9.32 लाख रुपये के बीच है जबकि AMT वेरिएंट्स की कीमत 7.97 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है. सीएनजी ऑप्सन की बात करें तो S और SX वेरिएंट में सीएनजी आती है, जो क्रमशः 8.24 लाख रुपये और 8.97 लाख रुपये में उपलब्ध हैं. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

अभी तक बिक्री

लॉन्च होने के पहले महीने ही इस माइक्रो एसयूवी की 7,000 यूनिट्स बिक गई थीं. इसके बाद, अगस्त में 7,430 यूनिट, सितंबर में 8,647 यूनिट और अक्टूबर 2023 में 8,097 यूनिट बिकीं. 


इंजन

Exter में 1.2-litre, 4-सिलिंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 83bhp और 114Nm जनरेट करता है. यह इंजन वेन्यू सबकॉम्पैक्ट एसयूवी, Grand i10 Nios और i20 हैचबैक में भी मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. 

सीएनजी ऑप्शन

इस माइक्रो एसयूवी का सीएनजी वर्जन 69bhp और 95.2Nm पावर आउटपुट देता है. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इसके एंट्री-लेवल E ट्रिम को छोड़कर सभी पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल और एएमटी, दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आते हैं. मिड-स्पेक एस और एसएक्स ट्रिम्स में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है.