home page

instagram data breach : करोड़ों इंस्टाग्राम यूजर्स का डाटा लीक, आपका नाम तो नहीं, अपने अकाउंट की सेटिंग ऐसे करें चेंज

instagram data hack : युवाओं के बीच इंस्टाग्राम का ट्रेंड लगातार बढ़ता चला जा रहा है। ऐसे में अब इसको लेकर कई तरह के डाटा को भी लीक किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में एक खबर आई थी, जिसमें बताया गया है कि करोड़ों (Data leak) इंस्टाग्राम यूजर्स का डाटा लीक हो रहा है। ऐसे में आपको अकांउट में एक सेटिंग चेंज कर लेनी चाहिए ताकी आपको मुश्किलों का सामना न करना पड़े।

 | 
instagram data breach : करोड़ों इंस्टाग्राम यूजर्स का डाटा लीक, आपका नाम तो नहीं, अपने अकाउंट की सेटिंग ऐसे करें चेंज

HR Breaking News (instagram Data leak) करोड़ों इंस्टाग्राम यूजर के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बता दें कि लगातार बढ़ रहे सोशल मीडिया फ्रोड की वजह से इंस्टाग्राम यूजर्स का भी डाटा लीक हो रहा है। ऐसे में अगर डाटा (instagram Data leak Latest Update) लीक हो जाता है तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। खबर के माध्यम से जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 

 

1.75 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स का डेटा हुआ हेक-

हाल ही में साइबर सिक्योरिटी कंपनी की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स की टेंशन (Instagram data leak) को बढ़ा दिया है। जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 1.75 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स का निजी डेटा हैकर्स के हाथ लग गया है। साइबर सुरक्षा फर्म ने ये दावा किया है कि ये डेटा Breach Forums नामक प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक (cyber security) कर दिया गया है, इससे बड़े पैमाने पर फिशिंग और साइबर हमलों का खतरा बढ़ रहा है।

Malware bytes की रिपोर्ट आई सामने-

एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस डेटा लीक के पीछे सोलोनिक नाम के हैकर का महत्वपूर्ण हाथ है। Malware bytes (malwarebytes report) ने अपनी रूटीन डार्क वेब स्कैनिंग के दौरान ये पाया है कि सात जनवरी 2026 को बड़ी JSON और TXT फाइलें अपलोड की गई थीं। उम्मीद लगाई जा रही है कि ये डेटा 2024 में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन (malwarebytes report on Instagram) प्रोग्रामिंग इंटरफेस में हुई है। स्कैमर्स किसी खामी का लाभ उठाकर डेटा की चोरी कर रहे थे।

लीक में दी गई है ये जानकारी-

ऐसे में सबसे राहत की बात ये है कि इस लीक में पासवर्ड को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि हैकर्स के पास आपकी पहचान चोरी करने के लिए पर्याप्त जानकारी पहुंच चुकी है। लीक हुए डेटासेट में निम्नलिखित जानकारी को शामिल किया गया है। इसमें यूजरनेम (instagram api breach) और पूरा नाम, ईमेल एड्रेस और अंतर्राष्ट्रीय फोन नंबर, यूजर आईडी और कॉन्टेक्ट डिटेल्स, फिजिकल एड्रेस का कुछ हिस्सा इत्यादी को शामिल किया गया है।

एक्सपर्ट्स ने दी जानकारी-

एक्सपर्ट्स ने बताया है कि पासवर्ड न होने के बावजूद ये डेटा खतरनाक होने वाला है। हैकर्स ईमेल और फोन नंबर का यूज करके टारगेटेड फिशिंग कर सकते हैं। वे इंस्टाग्राम (social media safety) या फिर मेटा का प्रतिनिधि बनकर आपको फर्जी लिंक भेज सकते हैं या फिर पासवर्ड को रीसेट करने का झांसा देकर आपके अकाउंट पर कब्जा किया जा सकता है।

अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए दें इन बातों का ध्यान-

आपको अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत इन पांच कामों को कर लेना चाहिए। ऐसा करने से आपका अकाउंट (Instagram account safety) सुरक्षित हो जाएगा और किसी भी तरह का जोखिम आपके अकांउट पर नहीं पड़ेगा।

  • सबसे पहले आपको अपने अकांउट के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन कर देना चाहिए।
  • अपने पासवर्ड में बदलाव करें और ऐसे पासवर्ड का चयन करें जिसमें अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर सबका मिश्रण हो।
  • साथ ही साथ अगर आपको कोई ईमेल या फिर मैसेज आता है जिसमें अकाउंट वेरिफिकेशन (Instagram account verification) या फिर कोई कॉपीराइट उल्लंघन का दावा किया जाता है तो फिर आपको ऐसे लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
  • आपको इंस्टाग्राम सेटिंग्स में जाकर लॉगिन एक्टिविटीज को चेक कर लेना चाहिए। आपको इस बात की जांच करनी चाहिए कि किसी भी अंजान डिवाइस में आपका फोन लॉग इन तो नहीं है।
  • हमेशा इस बात का ध्यान दें कि इंस्टाग्राम की आधिकारिक ईमेल आईडी (Instagram email id) के अंत में @instagram.com या @support.facebook.com ही हो।