home page

Inverter Battery water : इन्वर्टर बैटरी में डालने वाला पानी बाहर से खरीदने की नहीं है जरूरत, घर के इस पानी का करें इस्तेमाल

Inverter Battery water at home from AC water : इन्वर्टर बैटरी में समय-समय पर पानी डालते रहना चाहिए, अगर आप भी अपने बैटरी के लिए बाहर से पानी खरीदते हैं तो अब और खर्च करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, आइए जानते है कैसे।

 | 
Inverter Battery water : इन्वर्टर बैटरी में डालने वाला पानी बाहर से खरीदने की नहीं है जरूरत, घर के इस पानी का करें इस्तेमाल

HR Breaking News (नई दिल्ली)। इन्वर्टर मुश्किल समय में बहुत काम आसान बना देता है. जहां बिजली की कटौती सबसे ज़्यादा होती है, वहां इन्वर्टर न हो तो बड़ी मुश्किल हो जाती है. इन्वर्टर ठीक से चलता रहे, इसलिए ज़रूरी है कि इसकी बैटरी का ख्याल रखा जाए. बैटरी के लिए ज़रूरी है कि इसके पानी का लेवल तय पॉइंट से नीचे न हो. बैटरी के पानी की बात चल रही है तो ये सवाल भी बनता है कि आप अपनी बैटरी के लिए पानी (water for battery) कहां से लाते हैं. ज़्यादातर लोग बैटरी के लिए पानी बाहर से खरीदते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने घर पर ही फ्री में इन्वर्टर की बैटरी का पानी तैयार कर सकते हैं. जी हां हम आपको बहुत आसान जुगाड़ बता रहे हैं. बैटरी में डालने के लिए जो भी पानी डाला जाए उसका TDS बहुत कम होना चाहिए. कह लीजिए कि 0 होना चाहिए, लेकिन 0 TDS का वाटर तैयार करना थोड़ा महंगा पड़ता है. ऐसे में काम आता है एसी से निकलने वाला पानी.

अब इन्वर्टर के लिए बाहर से लाए गए पानी को टेस्ट किया जाए तो उसका TDS लगभग 110 रहती है, वहीं एसी से निकलने वाले पानी का TDS करीब 10 रहता है. अब आप सोचिए कि आपके इन्वर्टर की बैटरी के लिए कौन सा पानी ठीक रहेगा. बिना कुछ सोचे आप भी कहेंगे कि जाहिए है बैटरी के लिए एसी का पानी सबसे सही रहेगा.

हालांकि कुछ रिपोर्ट से भी कहती हैं इन्वर्टर की बैटरी के पानी के लिए सिर्फ TDS देखना सही नहीं है. पानी में किसी तरह की कोई धूल, मिट्टी या ऑर्गेनिक मटिरियल नहीं होना चाहिए.

इसका के लिए शुद्धता को भी देखना ज़रूरी होता है. इसके अलावा pH level को देखकर ही बैटरी में पानी डालना चाहिए. कहा जाता है कि बैटरी वाटर का pH लेवल न्यूट्रल होना चाहिए जो कि करीब 7 हो सकता है. इससे बैटरी कंपोनेन्ट के साथ केमिकल रिएक्शन होने का खतरा नहीं रहता है.

AC नहीं है तो क्या करें?


अब सवाल ये भी बनता है कि अगर आपके पास एसी ही नहीं है तो फिर क्या करें और क्या ऐसे में बाहर से ही पानी खरीदना पड़ेगा. तो जवाब है नहीं. अगर आपके पास एसी नहीं है तो आप किसी पड़ोसी या फिर रिश्तेदार से भी एसी का पानी मांग सकते हैं.  एसी ऑन रहने पर ये लगातार आउटडोर यूनिट(outdoor unit) से निकलता रहता है. अच्छी बात ये है कि ये पानी बिलकुल मुफ्त होता है इसलिए आपको इसे देने में किसी को एतराज भी नहीं होगा.
 

News Hub