home page

iqoo z11 turbo : अब मोबाइल फोन में ही मिलेगी DSLR जैसी क्वालिटी, 200 एमपी कैमरा के साथ iqoo z11 turbo हुआ लॉन्च

iqoo z11 turbo : अब हाल ही में भारतीय टेक बाजार में iQOO ने अपने नए स्मार्टफोन iQOO Z11 को लॉन्च किया है। इस स्मार्ट को लेकर लोगों के बीच खूब क्रेज देखा जा रहा है। iQOO के इस नए फोन में 200 एमपी कैमरा के साथ कई दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे और इतना ही नहीं इस फोन में DSLR जैसी क्वालिटी भी मिलेगी। आइए खबर में जानते हैं इस फोन (iqoo z11 turbo Updates) के बारे में विस्तार से।
 | 
iqoo z11 turbo : अब मोबाइल फोन में ही मिलेगी DSLR जैसी क्वालिटी,  200 एमपी कैमरा के साथ iqoo z11 turbo हुआ लॉन्च

HR Breaking News (iqoo z11 turbo)। आज के समय में फोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल या मैसेज के लिए ही नहीं किया जा रहा है, बल्कि ये लोगों के लिए आम जरूरत का एक हिस्सा बन गया है। ऐसे में हर कोई फोन खरीदने से पहले स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस (iqoo z11 turbo Performance), फीचर्स, कीमत, कैमरा सैटअप पर गौर करता है। अगर आप भी ऐसा कोई फोन लेना चाहते हैं तो iqoo z11 turbo  आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

 

iQoo Z11 Turbo का डिजाइन


दरअसल, आपको बता दें कि कंपनी ने चीन में नया पावरफुल स्मार्टफोन iQoo Z11 Turbo (Powerful smartphone iQoo Z11 Turbo)  को पेश किया है। डिजाइन और डिस्प्ले की बात करें तो iQoo Z11 Turbo में 6.59 इंच का AMOLED फ्लैट डिस्प्ले मोजुद है, जिसका रेजोल्यूशन 1260×2750 पिक्सल के आस-पास है। इस फोन की स्क्रीन 144Hz के हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, जिससे आप आसानी से गेमिंग का मजा ले सकते हैं। धूप में फोन की पिक ब्राइटनेस 5000 निट्स तक जाती है, जिससे आप आसानी से स्क्रीन देख सकते हैं। साथ ही इस फोन के डिस्प्ले को Schott Shield ग्लास की प्रोटेक्शन भी मौजुद है।

 

iQoo Z11 Turbo का प्रोसेसर


प्रोसेसर की बात करें तो iQoo Z11 Turbo में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर  (iQoo Z11 Turbo processor) मोजुद है, जो इस फोन को बेहद पावरफुल बनाता है। मल्टीटास्किंग और हैवी ऐप्स आसानी से चलाने के लिए इस स्मार्ट फोन में 16GB तक की RAM का सपोर्ट मिलता है। iQoo Z11 Turbo में स्टोरेज के लिए 256GB और 512GB के विकल्प भी दिए गए हैं। बता दें कि iQoo Z11 Turbo Android 16 पर चलता है, जिस पर कंपनी का कस्टम Origin OS 6 भी दिया गया है।


iQoo Z11 Turbo की खासियत 


iQoo Z11 Turbo की सबसे बड़ी खास (iQoo Z11 Turbo Ki Khasiyat) बात यह है कि इस फोन का मेन कैमरा 200MP का है। 200MP का यह कैमरा f/1.88 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ आता है, जिससे आपकी फोटोग्राफी का मजा दोगुना हो जाता है। इतना ही नहीं 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मौजुद है। इस फोन के फ्रंट में 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।


iQoo Z11 Turbo  के बैटरी ऑप्शन 


iQoo Z11 Turbo  के बैटरी ऑप्शन (iQoo Z11 Turbo battery options) की बात करें तो इस स्मार्टफोन में लंबे समय तक यूज के लिए 7,600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी ने बैटरी के साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है, जिससे फोन जल्दी चार्ज हो जाता है। खासतौर पर हैवी यूजर्स के लिए बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के इस कॉम्बिनेशन के चलते ये फोन बेस्ट हो सकता है।


iQoo Z11 Turbo  की कीमत


अन्य फीचर्स की बात करें तो iQoo Z11 Turbo में Ice Dome डुअल-मेश कूलिंग सिस्टम भी मौजुद है, जो तापमान को 15 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकता है। iQoo Z11 Turbo स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजुद है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन (iQoo Z11 Turbo  Price)  को IP68 और IP69 भी मिली हुई है। 


कंपनी की ओर से iQoo Z11 Turbo को चार वेरिएंट्स (iQoo Z11 Turbo four variants) में उतारा गया है। कीमत की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत तकरीबन 34,960 रुपये रखी गई है। iQoo का यह स्मार्टफोन चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। हालांकि कंपनी ने भारत में इसे लॉन्च करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।