home page

Jio 200 days plan : जियो ग्राहकों के लिए काफी किफायती है यह प्लान, रोजाना मिलेगा 2.5 GB डाटा

Jio 200 days plan :जियो के ग्राहकों के लिए जियो ने बहुत सारे प्लान बनाए हुए हैं। अब जियो की ओर से एक और किफायती प्लान दिया जा रहा है। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को बहुत सारे फायदे होने वाले हैं। रोजाना एक कप चाय के खर्च से भी कम रुपयों में तगड़े लाभ मिलने जा रहे हैं।

 | 
Jio 200 days plan : जियो ग्राहकों के लिए काफी किफायती है यह प्लान, रोजाना मिलेगा 2.5 GB डाटा

HR Breaking News (Jio 200 days plan) देश में सबसे सस्ते डाटा की शुरुआत करने वाले जियो की ओर से ग्राहकों के लिए एक और अच्छा ऑफर लेकर आया गया है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को रोजाना ढाई जीबी डाटा एक कप चाय से भी काम की कीमत में मिलेगा। यूजर्स के लिए यह ऑफर काफी किफायती रहने वाला है। चलिए जानते हैं ऑफर की खासियतों के बारे में –

 

 

लंबी वैलिडिटी प्लान में बेहतर ऑप्शन 


लोग अपने मोबाइल में रिचार्ज करते हैं और कई बार छोटा प्लान लेने की वजह से बार-बार रिचार्ज करा कर तंग आ जाते हैं। बहुत सारे यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के प्लान चाहिए, ऐसे में जियो की ओर से 200 दिनों का प्लान आने का अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ कई सारे जबरदस्त बेनिफिट्स मिलेंगे। 

हर तरफ हो रहे रिचार्ज महंगे, जियो का प्लान है सस्ता


जहां एक तरफ हर कंपनी के प्लान महंगे हो रहे हैं तो वहीं जियो (Jio Recharge Plans) का एक किफायती प्लान सामने आया है। प्लान महंगे होने का असर यूजर्स पर पड़ता है, ऐसे में आप महंगे प्लान से बचना चाहते हैं तो लंबी वैलिडिटी का प्लान ले सकते हैं। जियो की ओर से 200 दिनों का एक अच्छा ऑप्शन दिया गया है। आप एक बार रिचार्ज करने के बाद 200 दिनों तक बिना किसी टेंशन के अनलिमिटेड कॉल और बहुत सारे बेनिफिट्स का लाभ ले सकते हैं। 

यूजर्स को मिलेंगे यह खास लाभ 


जियो (Jio) के इस 200 दिन वाली वैलिडिटी के प्लान में यूजर्स को काफी खास लाभ मिलेंगे। जिसमें हर दिन 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे और कुल मिलाकर 500GB डाटा दिया जाएगा। रोजाना के हिसाब से यूजर को 2.5 जीबी डाटा इस्तेमाल करने को मिलेगा। इतना ही नहीं अगर कोई 5G यूजर है और उसके एरिया में 5G की रेंज आती है तो उसको अनलिमिटेड डाटा का लाभ दिया जाएगा। 

कितने रुपए का है यह रिचार्ज 


जियो के इस रिचार्ज  (Jio recharge) की कीमत मात्र 2025 रुपए है, यह प्लान 200 दिनों तक वैलिड रहेगा और आपको हर महीने के हिसाब से मात्र 338 रुपए और रोजाना के हिसाब से मात्र ₹11 खर्च करने होंगे जो आज के समय में एक कप चाय की कीमत से भी सस्ता पड़ रहा है। 

एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलेंगे 


जियो (Jio) के इस रिचार्ज में आपको बहुत सारे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इसमें आपको जियो टीवी का फ्री एक्सेस मिलेगा। साथ में जियो हॉटस्टार और अन्य काफी प्राइम एप (Jio Prime) के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे। जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) का सब्सक्रिप्शन 3 महीने तक होगा जो मोबाइल और टीवी में वैलिड रहेगा।

इसके साथ ही दो महीने के लिए जियो होम का फ्री ट्रायल कनेक्शन भी दिया जाएगा। साथ ही साथ आपको जियो एआई क्लाउड (JIO AI Cloud) का 550 जीबी का फ्री स्टोरेज भी मिलेगा। इतना ही नहीं आपको करीब ₹35000 की कीमत का 18 महीने का गूगल जैमिनाई फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।