home page

Mahindra Scorpio N : 3 लाख देकर घर ले आएं महिंद्रा की ये जबरदस्त SUV, जानिये महीने की कितनी बनेगी किस्त

Mahindra Scorpio N : वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा के व्हीकल्स की डिमांड दिन प्रतिदिन लोगों के बीच बढ़ती ही जा रही है।  आज हम आपको बताने जा रहे हैं महिंद्रा कंपनी की उस जबरदस्त एसयूवी के बारे में जिसे आप केवल 3 लाख रुपए में घर ले जा सकते हैं। चलिए खबर में जानते हैं ऐसा करने पर महीने के कितने बनेगी EMI।
 | 
Mahindra Scorpio N : 3 लाख देकर घर ले आएं महिंद्रा की ये जबरदस्त SUV, जानिये महीने की कितनी बनेगी किस्त

HR Breaking News : (Mahindra Scorpio N) महिंद्रा कंपनी का दबदबा बीते कई सालों से भारतीय कार बाजार पर बना हुआ है। महिंद्रा कंपनी अपने अपनी गाड़ियों में कम कीमत में हर एक एडवांस फीचर उपलब्ध करवाती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं महिंद्रा स्कार्पियो एन के बारे में, जिसे खरीदना आजकल के युवाओं का एक सपना बन गया है।


भारतीय बाजार में महिंद्रा की ओर से SUV सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। अगर आप भी कंपनी की SUV Mahindra Scorpio N के बेस वेरिएंट Z2 को खरीदने का मन बना रहे हैं और तीन लाख रुपये की डाउनपेमेंट (Base variants of Scorpio N) करने के बाद गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Mahindra Scorpio N Z2 की कीमत


महिंद्रा की ओर से स्कार्पियो एन  के बेस वेरिएंट के तौर पर Z2 को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम (Mahindra Scorpio N Z2 Price) कीमत 13.85 लाख रुपये है। अगर दिल्‍ली में इस गाड़ी को खरीदा जाता है तो करीब 1.43 लाख रुपये  RTO और करीब 98 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। 


इसके साथ ही SUV के लिए 13851 रुपये TCS चार्ज और 600 रुपये Fastag के देने होंगे। जिसके बाद Mahindra Scorpio N Z2 on road price करीब 16.40 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है। 


अगर तीन लाख करे डाउन पेमेंट तो कितनी भरनी होगी EMI


अगर आप इस गाड़ी के बेस वेरिएंट (Base variant of the car) Z2 को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में तीन लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 13.40 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। 


बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 13.40 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 21573 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी। 


इतनी महंगी पडेगी कार


अगर आप 9 % की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 13.40 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 21573 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी।


ऐसे में सात साल में आप Mahindra Scorpio N Z2 के लिए करीब 4.71 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 21.12 लाख रुपये हो जाएगी।

Mahindra Scorpio N का इससे होगा मुकाबला


Mahindra की ओर से Scorpio N को कंपनी मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर करती है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी का बाजार में सीधा मुकाबला Mahindra XUV 700, Tata Harrier, MG Hector, Kia Carens, Hyundai Alcazar जैसी बेहतरीन SUV के साथ होता है।
 

News Hub