Mahindra Scorpio N में अब मिलेंगे ये नए फीचर्स, जानिये कितनी है कीमत

HR Breaking News, Digital Desk - महिंद्रा की Scorpio N का बाजार में अलग ही दबदबा है। अब इस कार में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं, लेकिन खास बात यह है कि कंपनी ने इसकी कीमतों में इजाफा नहीं किया है। दरअसल, कंपनी कार के टॉप 3 वेरिएंट में अब वेंटिलेटेड सीट और वायरलेस चार्जर ऑफर करेगी। अब Mahindra Scorpio N के Z8 Select, Z8 और Z8 L में नया हाई ग्लोस फिनिश सेंटर कंसोल, ऑटो डिमिंग IRVM जैसे स्मार्ट फीचर्स आएंगे।
Mahindra Scorpio N में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं, इस कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग मिलते हैं, ये कार इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है। कार का बेस मॉडल 17.30 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है।
Mahindra Scorpio N का इंजन पावर और माइलेज
Mahindra Scorpio N में 1997cc से लेकर 2184cc तक का हाई पावर इंजन मिलता है। ये इंजन हाई पिकअप के लिए 200bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये कार 15 kmpl की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। कार के फ्रंट और रियर में सेफ्टी के लिए कैमरा दिया गया है। कंपनी कार में छह और सात दोनों सीट ऑफर करती है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में ऑफर की जा रही है। यह कार सी शेप एईडी डीआरएल के साथ आती है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो में मिलते हैं ये फीचर्स
एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप से रात में अधिक रोशनी मिलती है।
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कार को हाई क्लास बनाता है।
कूल्ड ग्लव बॉक्स और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स
बिल्ट-इन एलेक्सा और वायरलेस चार्जिंग आता है।
ऑटो हेडलैंप और वाइपर का ऑप्शन मिलता है।
कार में 6-वे ड्राइवर पावर एडजस्टेबल सीट से कम्फर्टेबल राइड मिलती है।
कार के डीजल वेरिएंट में 4×4 ड्राइव ऑप्शन
कार के डीजल वेरिएंट में 4×4 ड्राइव ऑप्शन मिलता है, ये फीचर कार के चारों पहियों पर एक साथ पावर सप्लाई करता है। इसमें ड्राइवर के पास एक समय में केवल दो टायरों पर पावर सप्लाई का भी ऑप्शन होता है। इससे खराब रास्तों पर कार को चलाने में आसानी होती है। यह कार स्टार्ट/स्टॉप बटन और 187 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। बता दें ग्राउंड क्लीयरेंस कार के प्लेटफॉर्म और जमीन की दूरी को कहते हैं।
Mahindra Scorpio N में ये भी
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और सब-वूफर के साथ सोनी के 12-स्पीकर आते हैं।
कार में टिल्ट फंक्शन के साथ पावर स्टीयरिंग दिया गया है।
इसमें USB चार्जर मिलता है।
क्रूज कंट्रोल और 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील मिलते हैं।
लेदर रैप्ड स्टीयरिंग और गियर लीवर कार को हाई क्लास लुक देता है।