Mahindra Thar 3-Door : अब नए अवातार में आएगी महिंद्रा की थार, जानिये कौन से किए हैं बदलाव और कितनी होगी कीमत

HR Breaking News : (Mahindra Thar) वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा की गाड़िया हर किसी की पहली पसंद बन गई है। यह कंपनी अपनी गाडियों में हर एक एडवांस फिचर्स प्रदान करवाती है। जैसा की आप जानते है की महिंद्रा थार 3-डोर (Mahindra Thar 3-Door) भारत की पॉपुलर एसयूवी है। बात करे इसकी बिक्री की तो इस मामलें में भी यह ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है।
हालांकि 5 डोर थार के आने से इसकी बिक्री पर असर पड़ा है। फिलहाल 3-डोर थार टेस्टिंग के दोरान नजर आई है। गाड़ी का काफी हिस्सा ढका हुआ था। टेस्टिंग वाले मॉडल को देखकर लगता है कि इसमें बहुत ज्यादा चेंज देखने को नहीं मिलने वाले। लेकिन सोर्स के मुताबिक गाड़ी के बाहर लुक से लेकर इंटीरियर तक में नयापन देखने को मिलने वाला है। आइये जानते हैं नई थार के बारे में…
मिल सकते हैं Thar Rocks वाले फीचर्स
मिली जानकारी के मुताबिक थार 3-डोर (Thar 3-Door Rates) में कुछ फिर थार रॉक्स से लिए जा सकते हैं। इस गाड़ी में सॉफ्टवेयर अपग्रेड, नए ट्रिम टेक्सचर और हार्डवेयर एडिशन के रूप में शामिल किये जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें नया इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।
गाड़ी की सीटों (mahindra new car) में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके अलावा इस गाड़ी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हार्ड-टॉप वेरिएंट पर सनरूफ की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इस गाड़ी में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
महिंद्रा की नई थार का इंजन और पावर
इंजन की बात करें तो नये मॉडल में 1.5L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिल सकता है जो 117 bhp और 300 Nm पैदा करता है, जबकि इसे 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी लाया जा सकता है। यह इंजन 150bhp अधिकतम पावर और 320 Nm का टॉर्क ऑफर करता है।
महिंद्रा थार 3-डोर (Mahindra Thar 3-Door) फेसलिफ्ट को इस साल के अंत से पहले या साल 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। नए मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।