home page

Mahindra Thar 5 Door इस दिन होगी लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

Mahindra Thar 5 Door Update : हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि महिंद्रा थार 5 डोर इस दिन भारतीय बाजार में लान्च होने जा रही हैं। कुछ लोग लंबे समय से महिंद्रा थार के 5-डोर वर्जन (Mahindra 5 Door Thar) के आने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। सूत्र के मुताबिक, नया मॉडल इस साल अगस्त में लॉन्च किया जाएगा, जानिए थार की लॉन्च डेट, फीचर्स, कीमत आदि के बारे में पूरी जानकारी...
 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। जब भी ऑफ-रोड एसयूवी की बात आती है तो दिमाग में सबसे पहला नाम थार का आता है। थार में आपको 4X2 और 4X4 विकल्प मिलते हैं। अब तक थार केवल 2 दरवाजों में उपलब्ध है लेकिन अब इसका 5 दरवाजों वाला वर्जन (Mahindra 5 Door Thar) लॉन्च के लिए तैयार है। ऐसा कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। सूत्र के मुताबिक, नया मॉडल इस साल 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। मौजूदा मॉडल की तुलना में नया मॉडल आकार में बड़ा होगा और इसकी कीमत भी अधिक होने की उम्मीद है।

Mahindra 5 Door Thar में मिलेगा ज्यादा स्पेस:


मौजूदा 2 दरवाजे वाली थार की तुलना में 5 दरवाजे वाली थार में ज्यादा जगह होगी। नया मॉडल मौजूदा थार से बड़ा होगा क्योंकि इसमें अब दो दरवाजे होंगे, जिससे पीछे के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। मौजूदा मॉडल में पीछे बैठने में बड़ी दिक्कत आती है जबकि नए मॉडल में ऐसा नहीं होगा।

ADAS टेक्नोलॉजी:

5 डोर थार को ज्यादा सेफ बनाने के लिए इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और अन्य फीचर्स शामिल होंगे लेकिन इस बार कंपनी इसमें एडवांस्ड ADAS (Advanced driver-assistance systems) टेक्नोलॉजी को भी शामिल करेगी।


आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि थार 5 डोर में सिंगल-पैन सनरूफ और रिमूवेबल पैनल के साथ हार्ड टॉप वैरिएंट मिल सकता है। नई थार 5-door मौजूद Scorpio-N के लैडर-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड होगी, जो सॉलिड स्टील से बनी है। यानी नया मॉडल भी काफी मजबूत रहेगा।


दो इंजन ऑप्शन:

Mahindra 5 Door Thar में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा।

5 डोर मॉडल में भी 2WD और 4WD ऑप्शन दिए जा सकते हैं। 5 डोर थार की कीमत इसके मौजूदा 2 डोर मॉडल से करीब दो लाख रुपये तक ज्यादा रहने की उम्मीद है।