home page

Mahindra Thar पर 4X4 लेकिन Force Gurkha में क्यों लिखा होता है 4X4X4, जानिये इसका मतलब

वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा की कारें कई सालों से लोगो के दिलो पर राज कर रही है। आपने देखा होगा की महिन्द्रा की कई कारें ऐसी है जिन्हे खरीदना आजकल के युवाओं का सपना होता है। ऐसे में क्या आपने अब तक नोटिस किया है की Mahindra Thar पर 4X4 लिखा होता है लेकिन Force Gurkha में क्यों लिखा होता है 4X4X4, आइए खबर मे जानते है इसके पीछे का राज।
 | 
Mahindra Thar पर 4X4 लेकिन Force Gurkha में क्यों लिखा होता है 4X4X4, जानिये इसका मतलब

HR Breaking News, Digital Desk -  हर रोज वाहनों की बढ़ती डिमांड़ को देख कार कंपनियां भी हर रोज नई-नई कारे पेश करती जा रही है। ग्राहकों की फेवरेट गाड़ी Mahindra Thar पर लिखे 4X4 उर्फ 4WD का कनेक्शन फोर व्हील ड्राइव से है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर थार को टक्कर (collision with thar) देने वाली Force Motors की पॉपुलर गाड़ी Force Gurkha पर 4X4X4 ही क्यों लिखा होता है? बहुत से लोग तो ऐसे होंगे जो फोस गुरखा (Force Gurkha Features) चलाते होंगे लेकिन फिर भी गाड़ी पर लिखे 4X4X4 से अनजान हैं।


ऑफ-रोडिंग एक्सपीरियंस (Off-Roading Experience) करने वाले लोगों के बीच फोस गुरखा काफी पॉपुलर गाड़ी है, लेकिन फिर भी बहुत से लोग इस गाड़ी पर लिखे 4X4X4 से अनजान हैं। आइए आपको एक-एक कर इस बात की जानकारी देते हैं कि आखिर तीनों ही नंबरों का कनेक्शन किस चीज से है?

Meaning of 4X4X4 in Force Gurkha: क्या है मतलब?


Force Gurkha पर लिखे पहले 4 का मतलब है Four Wheel Drive। दूसरे 4 का मतलब है कि ये गाड़ी स्प्रिंग, विंटर, समर और ऑटम सीजन सभी के लिए परफेक्ट है। तीसरे 4 का मतलब यह है कि गाड़ी किसी भी सरफेस यानी सेंड, वॉटर, रोक और आइस पर चलने में सक्षम है।

Meaning of 4×4 in Car: क्या होता है 4×4?


4×4 या फिर 4WD, दोनों ही एक ही बाते हैं। ये गाड़ी में दिया एक ऐसा सिस्टम है जिसमें कार का इंजन चारों पहियों में समान रूप से पावर भेजता है। फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ कार चालक को इंप्रूव्ड ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है जिससे बर्फीली, गीली और ऑफ-रोडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। कुल मिलाकर कार चालक को चैलेंजिंग कंडीशन में बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है।


आपने देखा होगा कि गाड़ी का टायर (car tire) कभी कहीं फंस जाता है तो टायर को बाहर निकालना मुश्किल हो जाता है, ऐसी सिचुएशन में टायर को ज्यादा पावर की जरूरत होती है। इस सिचुएशन में ये सिस्टम कार चालक की मदद करता है। अगर आप भी महिंद्रा थार या फिर फोर्स गुरखा लेने का प्लान (Plan to buy Force Gurkha) कर रहे हैं तो अब हम आशा करते हैं कि आपको 4×4 और 4×4×4 का मतलब समझ आ गया होगा।