7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को डबल ताेहफा, महंगाई भत्ते में 10800 रुपये का इजाफा
HR Breaking News, Digital Desk - केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामनें आई है। आप जानते ही है की केंद्र सरकार (Central government latest updates) में लगभग एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली जनवरी से देय महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में चार फीसदी की वृद्धि की सौगात मिली थी। इस वृद्धि के साथ ही डीए (DA latest updates) की मौजूदा दर 46 से 50 फीसदी पर पहुंच गई।
अब 30 दिन बाद यानी पहली जुलाई से एक बार फिर केंद्र सरकार के कर्मचारियों (central government employees) को डीए में बढ़ोतरी की सौगात मिलेगी। सरकार के सूत्रों का कहना है, इस बार डीए की दर 54 या 55 पर पहुंच जाएगी।
यदि केंद्र की नई सरकार (new central government) डीए में चार या पांच फीसदी की बढ़ोतरी करती है, तो कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी-खासी वृद्धि होगी। इसके अलावा करोड़ों कर्मचारियों को एक और तोहफा मिलेगा क्योंकि केंद्र सरकार ने उनके ग्रेच्युटी लिमिट को बढ़ाने का फैसला लिया है।
केंद्र ने अपने अपने कर्मचारियों के रिटायरमेंट ग्रेच्युटी और डेथ ग्रेच्युटी (Retirement Gratuity and Death Gratuity)की में 25 फीसदी का इजाफा किया है। इस फैसले के बाद ग्रेच्युटी की लिमिट 20 लाख से 25 लाख रुपये हो गई है और यह बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी मानी जाएगी।
7th Pay Commission: इतनी होगी बढ़ोतरी
अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है। जब महंगाई भत्ता (DA) 54% हो जाएगा, तो उसके वेतन में हर माह लगभग 720 रुपये की वृद्धि होगी। 50% के महंगाई भत्ते के हिसाब से DA 9000 रुपये होता है, और 54% के हिसाब से यह बढ़कर 9720 रुपये हो जाता है। इस प्रकार, DA की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 720 रुपये का इजाफा होगा।
मूल वेतन: 18,000 रुपये
50% DA: 9000 रुपये
54% DA: 9720 रुपये
DA में वृद्धि: 9720 – 9000 = 720 रुपये
यानी, DA की दर में 4% की वृद्धि के कारण कर्मचारी के वेतन में साल का 8640 रुपये का इजाफा होगा।
55% बढ़ोतरी के बाद
अभी मूल वेतन 18,000 रुपये पर, 50% महंगाई भत्ते (dearness allowance latest updates) के तहत 9000 रुपये मिलता है। महंगाई भत्ता 55% होने के बाद, यह बढ़कर 9900 रुपये हो जाएगा। इसका मतलब है कि DA में 5% की वृद्धि के कारण कर्मचारी के वेतन (employee salary) में हर महीने 900 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
मूल वेतन: 18,000 रुपये
50% DA: 9000 रुपये
55% DA: 9900 रुपये
DA में वृद्धि: 9900 – 9000 = 900 रुपये
यानी, DA की दर में 5% की वृद्धि के कारण कर्मचारी के वेतन (employee salary)में साल का 10800 रुपये का इजाफा होगा।