Maruti car : जीरो रूपए की डाउन पेमेंट पर घर ले आएं ये कार, पिकअप में बड़ी बड़ी गाड़ियों को देती है मात
Best Budget car : अगर आप एक बजट फ्रेंडली कार खरीदना चाहते हैं जिसका खर्चा कम हो और पावर में ज़बरदस्त तो ये गाड़ी आपके लिए बेस्ट है, ये गाड़ी को आप जीरो रूपए की डाउन पेमेंट पर घर ले आ सकते हैं | आइये जानते हैं इसके बारे में
HR Breaking News, New Delhi : सर्दी के मौसम में बाइक से सफर करना काफी मुश्किल भरा होता है. ऐसे में कार की कमी सबसे ज्यादा इसी मौसम में अखड़ती है. लेकिन, एक आम इंसान चाहकर भी अपनी इस परेशानी का समाधान नहीं निकाल पाता है. वह अब भी सोचता है कि कार अमीर लोगों की चीज है. लेकिन, हम आपको बताना चाहते हैं कि जब लोग ऐसा सोचते थे तब से अब तक गंगा में काफी पानी बह चुका है. आज कार अमीर लोगों की चीज नहीं बल्कि देश के मध्य वर्ग की जरूरत बन गई है. आज चार से पांच लाख रुपये के बजट में एंट्री लेवल हैचबैक कारें उपलब्ध हैं. ये बाइक की सवारी करने वाले लोगों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हैं.
फॉर्चूनर जितनी पावरफुल इस SUV की बढ़ गयी डिमांड, 1 महिने तक पहुंचा वेटिंग
आज एक ऐसी ही कार की चर्चा. यह कार मुख्य रूप से बाइक चालकों के लिए है. यह देश के कार इतिहास में अब तक की सबसे सफल गाड़ी है. इसमें 1000 सीसी का इंजन है. पेट्रोल में यह कार 25 किमी तक का माइलेज देती है. दिसंबर महीने में इस कार पर कंपनी शानदार ऑफर भी दे रही है. ऐसे में आप इस गाड़ी को मात्र दो सौ रुपये प्रति दिन के ईएमआई पर घर ला सकते हैं. इतना ही नहीं, इस कार का मेंटेनेंश खर्च भी काफी कम है. इसमें पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं. आप पूरे परिवार संग सैर पर निकल सकते हैं.
पिकअप और पावर में SUV को टक्कर
दरअसल, हम बात कर रहे हैं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ऑल्टो के10 की. यह एक बेहतरीन गाड़ी है. इसमें 998 सीसी का तीन सिलेंडर इंजन है जो 55.92बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 82.1Nm@3400rpm का मैक्सिमम टॉर्क देता है. पावर, परफॉर्मेंस और कंफर्ट के मामले में यह एक बेहतरीन कार है. इसकी सवारी करने वाले बताते हैं कि यह गाड़ी कई दफा तो पिकअप और पावर में यह गाड़ी 15 से 20 लाख की एसयूवी को टक्कर देती है. यह गाड़ी हल्की है और सिटी में ट्रेवल करने के लिए परफेक्ट है. ऐसे में स्पीड और पिकअप में कई दफा सड़कों पर क्रेटा जैसी गाड़ियों को पीछे धकेल देती है.
फॉर्चूनर जितनी पावरफुल इस SUV की बढ़ गयी डिमांड, 1 महिने तक पहुंचा वेटिंग
इस दिसंबर मारुति सुजुकी इस गाड़ी पर कई शानदार ऑफर्स दे रही है. दिल्ली में इसकी एक्सशो रूम कीमत 3.99 लाख से शुरू होकर 5.96 लाख तक जाती है. दिल्ली में ऑन रोड प्राइस 4.42 लाख से 6.56 लाख के बीच है. इस पर 35 हजार रुपये की छूट और 15 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. यानी सीधे 50 हजार रुपये की छूट. इसके अलावा आप डीलर से मोलभाव कर और छूट भी हासिल कर सकते हैं.
214 रुपये प्रति दिन पर घर लाएं ये कार
मारुति सुजुकी की यह एक सबसे सस्ती कार है. डिस्काउंट के बाद आप इस गाड़ी का मिड सेग्मेंट मॉडल करीब चार लाख रुपये के ऑनरोड प्राइस पर घर ला सकते हैं. जब आप इसके लिए जीरो डाउन पेमेंट करते हैं तो सात साल के लिए नौ फीसदी की दर से आपकी मंथली ईएमआई 6,436 रुपये आएगी. डेली के हिसाब से लगाएं तो यह करीब 214 रुपये पड़ेगा.
किफायती सफरकिफायत के मामले में भी यह एक बेहतरीन गाड़ी है. यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन वर्जन में उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि मैनुअल में यह 24.39 किमी और ऑटोमेटिक वर्जन में यह 24.9 किमी का माइलेज देती है. चलिए, कंपनी का दावा छोड़ देते हैं. बावजूद इसके यह बड़े आराम से 20 किमी का माइलेज देती है. ऐसे में 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल के भाव से हिसाब लगाएं तो आपका सफर करीब पांच रुपये लीटर बैठेगा. ऐसे में यह इंडस्ट्री में संभवतः सबसे किफायती पेट्रोल कार है.
फॉर्चूनर जितनी पावरफुल इस SUV की बढ़ गयी डिमांड, 1 महिने तक पहुंचा वेटिंग
