Maruti Dzire के CNG वेरिएंट को 2 लाख में ला सकते है घर, भरनी पड़ेगी इतनी EMI
HR Breaking News : (Maruti Dzire Finance Plan) कंपनी मारूति सुज़ुकी के ग्राहको की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। इस कंपनी की गाड़ी खरीदने के लिए लोग लाइनों में लगे रहते है। कंपनी की तरफ से Compact Sedan Car सेगमेंट में Maruti Dzire को ऑफर किया जाता है। अगर आप भी इसके CNG वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं तो दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने और घर लाने के बाद सात साल के लिए हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। आइए जानते हैं।
Maruti Dzire की कितनी है कीमत
मारुति डिजायर की सीएनजी वेरिएंट VXI की कीमत 8.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अगर आप इसे दिल्ली में खरीदते हैं, तो आपको अतिरिक्त खर्च भी देने होंगे, जैसे कि:
- रजिस्ट्रेशन टैक्स और आरटीओ: लगभग 75 हजार रुपये
- इंश्योरेंस: लगभग 30 हजार रुपये
इन खर्चों को जोड़ने के बाद, दिल्ली में डिजायर की ऑन-रोड कीमत लगभग 9.09 लाख रुपये हो जाती है।
दो लाख रुपये Down Payment के बाद भरनी पड़ेगी इतनी EMI
मारुति डिजायर सीएनजी वेरिएंट VXI खरीदने के लिए आप बैंक से लोन ले सकते हैं। अगर आप 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 7.09 लाख रुपये का लोन लेना होगा। इस पर 9% ब्याज दर से 7 साल के लिए लोन लेने पर आपकी मासिक ईएमआई लगभग 11,412 रुपये होगी।
कितनी महंगी पड़ेगी Car
अगर आप मारुति डिजायर VXI CNG वेरिएंट के लिए 7.09 लाख रुपये का लोन लेते हैं, तो आपको 9% ब्याज दर पर 7 साल तक हर महीने 11,412 रुपये देने होंगे। इस तरह, आप 7 साल में लगभग 2.49 लाख रुपये ब्याज के रूप में देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 11.58 लाख रुपये देंगे।
होगा इन कारों से मुकाबला
मारुति डिजायर एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है, जिसका मुकाबला Hyundai Aura, Honda Amaze, Tata Tigor से है। इसके अलावा, इसकी कीमत के मामले में कुछ प्रीमियम हैचबैक कारें और कॉम्पैक्ट एसयूवी भी चुनौती पेश करती हैं।
