home page

Maruti की इस धाकड़ कार पर मिल रही 68,000 की छूट, आज ही ले आएं घर

Maruti Suzuki Discount Offer - नई कार खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज है। अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम (budget friendly car) है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, मारूति सुजुकी कंपनी ने कारों की सेल बढ़ाने के लिए डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। अब मारूति (Best Maruti cars) की इन कारों को सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं किस पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अप्रैल के महीने में लगभग पूरी नेक्सा लाइन-अप पर अट्रैक्टिव बेनिफिट्स ऑफर कर रही है, जिसमें ग्रैंड विटारा, बलेनो (baleno) और फ्रोंक्स (Frox) जैसे लोकप्रिय मॉडल शामिल हैं। इन बेनिफिट्स को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर के साथ-साथ कॉर्पोरेट लाभ के रूप में भी उठाया जा सकता है। इस महीने केवल Invicto MPV पर बेनिफिट्स नहीं दिए जा रहे हैं। ये जानकारी ऑटोकार इंडिया (Autocar India) के हवाले से मिली है।

 

आपको यहां बता देना जरूरी है कि ये डिस्काउंट अलग-अलग शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। साथ ही स्टॉक की उपलब्धता से भी इस पर असर पड़ सकता है। ऐसे में निश्चित जानकारी के लिए अपने लोकल डीलर (Local car dealer) से जरूर मिलें।

CIBIL Score : अब सिबिल स्कोर खराब होने से बचा सकेंगे ग्राहक, RBI ने बनाए नए नियम, 26 तारीख को हो जाएंगे लागू

Maruti Suzuki Fronx

 

कंपनी फ्रोंक्स के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 68,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। इसमें 15,000 रुपये की कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये की वेलोसिटी एडिशन एक्सेसरी किट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस (car exchange bonus) और 13,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ शामिल है। रेगुलग पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर क्रमशः 20,000 रुपये और 10,000 रुपये के बहुत कम ओवरऑरल बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।


Maruti Suzuki Grand Vitara

EMI भरने वालों को RBI ने दी बड़ी राहत, बैंक लोन डिफॉल्ट से जुड़े नए नियम हुए लागू

ग्रैंड विटारा हाइब्रिड को 79,000 रुपये तक के लाभ के साथ लिया जा सकता है, जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। साथ ही ग्रैंड विटारा (Grand Vitara)  के रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट (Petrol variant) पर 30,000 रुपये के थोड़े कम एक्सचेंज बेनिफिट के कारण 59,000 रुपये तक का फयदा उठाया जा सकता है।

 

इसी तरह अप्रैल के महीने में Maruti Suzuki Jimny पर 1।50 लाख रुपये, Maruti Suzuki Ignis पर 58,000 रुपये, Maruti Suzuki Baleno पर 53,000 रुपये, Maruti Suzuki Ciaz पर 53,000 रुपये तक और Maruti Suzuki XL6 पर 20,000 रुपये तक की छूट का फयदा ग्राहक उठा सकते हैं।