home page

Maruti जिम्नी का भारत से बाहर इतना है रेट, सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें

Maruti Suzuki Jimny Price : मारुति सुजुकी की 3- डोर जिम्नी को अपडेट किया है। अब कंपनी ने अपने 5-डोर मॉडल को मार्केट में पेश किया है। भारत से बाहर इस कार की कीमत हैरान करने वाली है। नीचे खबर में डिटेल से जानते हैं जीम्नी की कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी....

 | 
Maruti जिम्नी का भारत से बाहर इतना है रेट, सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें

HR Breaking News (ब्यूरो)। मारुति सुजुकी की 3-डोर जिम्नी इंटरनेशनल मार्केट में पहले से मौजूद थी। अब कंपनी ने अपने 5-डोर मॉडल को भी इंटरनेशनल मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने इसे साउथ अफ्रीका में लॉन्च किया है। अफ्रीकी मार्केट में जिम्मी की कीमत काफी शॉकिंग है।

यहां पर इसके बेस वैरिएंट GL MT की एक्स-शोरूम कीमत 429,900 रैंड (लगभग 19.70 लाख रुपए) तय की गई है। जबकि, टॉप स्पेक GLX AT वैरिएंट की कीमत 479,900 रैंड (लगभग 22 लाख रुपए) है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपए है। यानी हमारे यहां से ये साउथ अफ्रीका में लगभग 7 लाख रुपए ज्यादा महंगी है।


जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


जिम्नी में K-सीरीज 1.5-लीटर इंजन देखने को मिलेगा। इस ऑफ रोडर कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K-15-B पेट्रोल इंजन होगा। यह 6,000 RPM पर 101 BHP की पावर और 4,000 RPM पर 130 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें आपको फ्लैट रिक्लाइन सीट्स देखने को मिलेंगी। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स भी दिए हैं।


जिम्नी जेटा वैरिएंट के फीचर्स


15-इंच स्टील व्हील्स
गनमैटल ग्रे ग्रिल विड क्रोम प्लेटिंग
हैलोजन हेडलैम्प
7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम
वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
4 स्पीकर्स
मल्टी-इन्फो डिस्प्ले
टिल्ट-एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
रियर वाश एंड वाइपर
सेंट्रल लॉकिंग
मैनुअल AC


इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ORVMs
स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
पावर विंडोज
6 एयरबैग्स
ABS के साथ EBD 
रियर पार्किंग कैमरा
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
हिल होल्ड कंट्रोल
हिल डेसेंट कंट्रोल
लिमिटेड स्लिप ब्रेक डिफरेंशियल


जिम्नी अल्फा वैरिएंट के फीचर्स


15 इंच के अलॉय व्हील
ऑटो LED हेडलैंप
बॉडी कलर्ड डोर के हैंडल
हेडलैंप वॉशर
फॉग लैंप
लेदर वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील
9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
4 स्पीकर ARKAMYS-ट्यून साउंड सिस्टम
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs


क्रूज कंट्रोल
पुश स्टार्ट/स्टॉप
डार्क ग्रीन-टिंटेड ग्लास
स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
पावर विंडोज
6 एयरबैग्स
ABS के साथ EBD 
रियर पार्किंग कैमरा
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
हिल होल्ड कंट्रोल
हिल डेसेंट कंट्रोल
लिमिटेड स्लिप ब्रेक डिफरेंशियल