home page

Maruti Swift CNG : धड़ाधड़ बिक रही मारुति सुजुकी की ये कार, शोरूम जाने से पहले जान लें कीमत और फीचर्स

Maruti Swift CNG : वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी बीतें कई सालों से भारतीय कार बाजार पर राज कर रही है। मारुति सुजुकी कंपनी की गाड़ी खरीदने के लिए ग्राहकों की लाइनें लगी रहती है। आज हम आपको बताने जा रहे है मारूति कंपनी की उस गाड़ी के बारे में जो धड़ाधड़ बिक रही है। आइए खबर में जानते है मारूति कंपनी की इस गाड़ी के बारे में विस्तार से।
 | 
Maruti Swift CNG : धड़ाधड़ बिक रही मारुति सुजुकी की ये कार, शोरूम जाने से पहले जान लें कीमत और फीचर्स

HR Breaking News : (Maruti Swift CNG) भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी के नाम का रूक्का बीतें कई सालों से बना हुआ है। मारुति सुजुकी का क्रेज आजतक किसी से छिपा नहीं है। आपको बता दे मारुति सुजुकी कंपनी अपनी लोकप्रिय स्विफ्ट हैचबैक (swift hatchback) के सीएनजी वेरिएंट को बाजार में कुछ महीने पहले ही लॉन्च कर चुकी है और अब इसे खरीदने के लिए लोगो की लाइने लगी रहती है।

दरअसल इतने भारी रिस्पॉन्स के पीछे वजह है इसका किफायती दाम (Maruti swift price) साथ ही रिफाइन इंजन और जबरदस्त माइलेज। CNG कारें भारत में काफी पॉपुलर है और आप अगर स्विफ्ट का सीएनजी वेरिएंट (CNG variant of Swift) खरीदना चाहते हैं तो चलिए आज आपको बताते है कि इस कार के बारे में विस्तार से।


मारुति की ओर से Swift CNG में नया जेड सीरीज इंजन ही दिया है। पेट्रोल इंजन से तुलना करें तो ग्राहकों को इसमें बदलाव देखने को मिलेंगे। अब ये 1.2 लीटर का इंजन सीएनजी मोड में 69.75 पीएस की पावर और 101.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 5 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल जाता है। 

Swift CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 


मारुति स्विफ्ट सीएनजी में ग्राहकों को पेट्रोल वेरिएंट जैसे ही फीचर (Maruti Swift CNG Features) दिए जाते हैं। इसमें एबीएस, ईएसपी प्‍लस, स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलैस चार्जर को जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। ग्राहकों को कार में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, सुजुकी कनेक्‍ट जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

Swift CNG की कीमत


स्विफ्ट सीएनजी की कीमत की बात की जाएं तो भारतीय बाजार में स्विफ्ट सीएनजी को VXI,VXI (O) और ZXI वेरिएंट्स में उतारा गया है। इसके बेस वेरिएंट VXI की एक्‍स शोरूम कीमत 819500 रुपये रखी गई है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 919500 रुपये है।


कितना है माइलेज 


अगर माइलेज (Swift CNG Mileage) की बात करें तो स्विफ्ट सीएनजी मॉडल का माइलेज इतना है कि एयर कंडीशनर चलाने के बावजूद भी आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आपकी गाड़ी जमकर फ्यूल कंज़्यूम कर रही है। 
जानकारी के अनुसार सीएनजी मॉडल शहर में 24.35 किमी/किग्रा और हाईवे पर 31.38 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है, हालांकि अच्छा माइलेज ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडीशन पर भी काफी हद तक निर्भर करता है।

News Hub