Maruti Suzuki अगले 6 महीने में लॉन्च करेगी 2 नई SUV, जानिये कितनी होगी कीमत और फीचर्स

HR Breaking News : (Maruti Suzuki Cars) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजकी जल्द ही भारत में अपनी दो नई खास SUV लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का फोकस सेफ्टी के साथ माइलेज (Best Mileage Car) पर भी रहेगा। इस साल ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने Electric Vitara को पेश किया था, जिसके लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है।
इतना ही नहीं कंपनी Fronx का हाइब्रिड मॉडल भी पेश करेगी। आधा साल बीत चुका है। और अगले 6 महीने में इन दोनों कारों को बजार में उतारा दिया जायेगा। लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जान कारी नहीं मिली है। आइये जानते हैं इन दोनों कारों के फीचर्स के बारे में…
मारुति सुजुकी ई विटारा
वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki automobile manufacturer) अपनी नई इलेक्ट्रिक विटारा (New Electric Vitara) को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इसमें सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और EBD की सुविधा मिलेगी। यह कार दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें 49kWh और 61kWh का बैटरी पैक शामिल होगा।
फुल चार्ज करने पर यह कार 500 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगी। इसमें 360-डिग्री कैमरे और लेवल–2 ADAS जैसी खूबियों को भी शामिल किया जाएगा।
बात की जाएं इस कार की कीमत की तो इस गाड़ी की कीमत 16.99 लाख (एक्स–शोरूम) रुपये से शुरू हो सकती है। लॉन्च के बाद e Vitara का सीधा मुकाबला Hyundai Creta Electric से होगा।
मारुति Fronx हाइब्रिड
देश में इलेक्ट्रोनिक के साथ हाइब्रिड कारों की भी डिमांड (demand for hybrid cars) काफी है। इस समय मारुति सुजुकी के पास सबसे ज्यादा हाइब्रिड कारें हैं और अब कंपनी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ को और ज्यादा मजबूत करने जा रही है।
जल्दी ही मारुति की तरफ से फ्रोंक्स (Fronx) का हाइब्रिड मॉडल पेश किया जायेगा। एक्सपर्ट मानते है कि है आने वाले समय में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल का भविष्य होगा।
बात की जाएं इस कार के इंजन की तो Fronx Hybrid में नया Z12E पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है। एक लीटर में यह कार 30km तक की माइलेज (Fronx Hybrid Mileage) ऑफर कर सकती है। कार में बैठे लोगों की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ADAS लेवल 2 और ABS+EBD की सुविधा मिल सकता है।
हाइब्रिड मॉडल के डिजाइन मे नयापन देखने को मिलेगा। कार के रियर में Hybrid का लोगो भी लगाया जाएगा। Fronx Hybrid की संबावित कीमत 10 लाख के आस-पास हो सकती है।