Maruti की इस बेस्ट सेल्लिंग गाडी पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, अब देने होंगे इतने रूपए
वैसे तो मारुती की लगभग सभी गाड़ियां ग्राहकों को खूब पसंद आती है और यही कारण है की हर साल लाखों यूनिट्स बिक जाती है | अगर आप भी मारुती की कोई गाडी खरीदने जा रहे हैं तो जान लीजिये की कम्पनी अब इस गाडी पर हज़ारों रूपए का डिस्काउंट दे रही है | आइये डिटेल में जानते हैं इस गाडी के बारे में

HR Breaking News, New Delhi : मारुति सुजुकी इंडिया में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी में से एक है। इसकी एंट्री लेवल, हैचबैक और SUV हर सेगमेंट और प्राइस कैप में गाड़ियां आती हैं। कंपनी ने अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti WagonR और Maruti Swift पर भारी डिस्काउंट दे है। ये डिस्काउंट ऑफर 31 जुलाई तक लागू है। आइए आपको इन दोनों गाड़ियों के फीचर, सेल्स डाटा और माइलेज के बारे में बताते हैं।
Maruti WagonR के अलग-अलग वेरिएंट पर 43100 से 63100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
car mileage : जितनी कंपनी दावा करती है क्या गाडी देती है उतनी माइलेज, आप भी जान लीजिये सच्चाई
Maruti Wagon R में आठ कलर ऑप्शन
ये पांच सीटर कार है, जिसमें मिडिल क्लास फैमिली के लिए कंपनी किफायती कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। यह कार शुरुआती कीमत 6.70 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। यंग जनरेशन के लिए कार में आठ कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, कार का पेट्रोल वर्जन 25.19 kmpl की माइलेज देता है। कंपनी का दावा है कि सीएनजी पर यह कार 34.05 km/kg तक की हाई माइलेज देती है।
Maruti Wagon R किस महीने में कितनी बिकी
मारुती की ये गाडी काफी समय से ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है और पिछले महीने भी इस गाडी की 13000 से ज्यादा यूनिट्स बिकी है |
car mileage : जितनी कंपनी दावा करती है क्या गाडी देती है उतनी माइलेज, आप भी जान लीजिये सच्चाई
Maruti Wagon R के बारे में ये भी जानें
कार का धाकड़ इंजन 90 PS की पावर और 89 Nm टॉर्क देता है।
कार का सीएनजी वर्जन 7.77 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।
कार में 341 लीटर का बूट स्पेस आता है।
कार में चार वेरिएंट अवेलेबल हैं
यह कार 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिल रही है।
ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं।