home page

Tata Harrier से सस्ती मिल रही है MG की ये कार, जानिये कितनी है कीमत

MG Hector : अब कार खरीदने वालों के लिए गुडन्यूज है। जो लोग हाल ही में गाड़ी खरीदने का सोच रहे है तो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि एमजी मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतों में कटौती की है और इसी कड़ी में हेक्टर की कीमतों को भी कम किया गया है। आइए जान लेते है किस कार की कितनी हुई है कीमत कम.....

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) : जो लोग अभी कार खरीदने का प्लान कर रहे है उनके लिए खुशखबरी है। हाल ही में एमजी मोटर्स (MG motors) ने अपनी कारों की कीमतों में कटौती की है. इसी कड़ी में हेक्टर की कीमतों को भी घटाया गया है. कीमत में हुई कटौती के बाद अब हेक्टर अपनी करीबी रायवल टाटा हैरियर से सस्ती हो गई है. वहीं, हेक्टर प्लस की कीमतें भी घटाई गई हैं, जिसके बाद यह महिंद्रा एक्सयूवी700 के 6/7 सीटर वेरिएंट से किफायती दामों में उपलब्ध है. हालांकि, टाटा सफारी के मुकाबले हेक्टर प्लस की कीमतें (hector plus prices) अभी भी ज्यादा हैं.

एमजी हेक्टर (MG Hector)


अगर एमजी हेक्टर (MG Hector) के डीजल वेरिएंट की कीमत में 80,000 रुपये तक की कटौती हुई है जबकि पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें 8,000 रुपये तक कम की गई हैं. हेक्टर का बेस-स्पेक वेरिएंट अब बेस-स्पेक हैरियर के मुकाबले 54,000 रुपये ज्यादा किफायती है. वहीं, फु्ल्ली-लेडेड एमजी हेक्टर, टॉप-स्पेक हैरियर की तुलना में बहुत अधिक किफायती है. 

जबकि, दोनों के टॉप-स्पेक वेरिएंट्स में डीजल के साथ ऑटोमेटिक पावरट्रेन ऑप्शन (Automatic powertrain option) का अंतर है. हैरियर में डीजल के साथ ऑटोमेटिक पावरट्रेन मिलता है लेकिन हेक्टर में नहीं मिलता है. हेक्टर की कीमत अभी भी Mahindra XUV700 के 5-सीटर बेस-स्पेक वेरिएंट से 95,000 रुपये ज्यादा है.

कीमतें (Price)

MG Hector- 14.95 लाख से 21.95 लाख रुपये तक

Tata Harrier- 15.49 लाख से 26.44 लाख रुपये तक
Mahindra XUV700 (5-seater)- 14 लाख से 20.09 लाख रुपये तक


एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus)

आपको बता दें कि एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) (थ्री-रो मिड साइज एसयूवी) के डीजल वेरिएंट की कीमत में 60,000 रुपये तक की कटौती की गई है. वहीं, पेट्रोल वेरिएंट अब 5,000 रुपये सस्ता किया गया है. इससे एंट्री-लेवल हेक्टर प्लस वेरिएंट, XUV700 के बेस-स्पेक 7-सीटर वेरिएंट से 4,000 रुपये कम है. हालांकि, सफारी इससे ज्यादा किफायती है.

कीमतें (price)

MG Hector Plus- 17.75 लाख से 22.68 लाख रुपये तक
Tata Safari- 15.49 लाख से 26.44 लाख रुपये तक
Mahindra XUV700 (6/7-seater)- 17.99 लाख से 26.99 लाख रुपये तक