home page

MG Comet EV Price : सबसे सस्ती कार के और भी कम हो गए रेट, कंपनी ने प्राइस में की बड़ी कटौती

MG Comet Price Slashed : अगर आप एमजी मोटर की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों को  रिवाइज कर दिया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं कौन सी कार खरीदने पर फायदा और कौन सी पड़ेगी महंगी- 
 | 
MG  Comet EV Price : सबसे सस्ती कार के और भी कम हो गए रेट, कंपनी ने प्राइस में की बड़ी कटौती

HR Breaking News (ब्यूरो)। एमजी मोटर इंडिया ने अपनी पूरी रेंज की कीमतों को रिवाइज किया है। कॉमेट ईवी की कीमत में 1 लाख रुपये की बड़ी कटौती की गई है. इसके साथ ऑल-इलेक्ट्रिक कार कॉमेट अब 6.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध होगी. पहले इसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये थी।

Senior Citizen : सीनियर सिटीजन की हुई मौज, रेल किराए में मिलेगी इतनी छूट

एमजी कॉमेट ईवी तीन ट्रिम लेवल- पेस, प्ले और प्लस में आती है. कंपनी ने एंट्री-लेवल पेस वेरिएंट की कीमत बताई है, जो 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं, अन्य दो वेरिएंट की कीमतें अभी तक अपडेट नहीं की गई हैं. बता दें कि यह सिटी में इस्तेमाल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया प्रोडक्ट है।


कॉमेट ईवी को पावर देने के लिए 17.3kWh बैटरी यूनिट दी गई है, जिसे पूरी तरह चार्ज होने में 7 घंटे लगते हैं. यह सिर्फ 3.3 किलोवॉट एसी चार्जर को ही सपोर्ट करती है. इसमें सिंगल मोटर दिया गया है, जो 41bhp और 110Nm जनरेट करता है।

कार फुल चार्ज करने पर 230 किमी की ड्राइविंग रेंज (क्लेम्ड) दे सकती है. यह दो ड्यूल-टोन और तीन मोनोटोन कलर ऑप्शन में आती है, जो स्टेर्री ब्लैक-एप्पल ग्रीन, स्टेर्री ब्लैक-कैंडी व्हाइट, अरोरा सिल्वर, कैंडी व्हाइट और स्टेर्री ब्लैक में आती है।

यह 2-डोर कार है और इसमें चार लोगों के बैठने की कैपेसिटी है. इसमें एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स मिलते हैं. केबिन काफी स्पेशियस और एयरी फील होता है. इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ इंटीग्रेटेड ड्यूल स्क्रीन सेटअप दिया गया है।

Income Tax : सेविंग अकाउंट में इस लिमिट से ज्यादा है पैसा तो देना होगा मोटा टैक्स, जानिये इनकम टैक्स के नियम

इसमें 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. इसमें 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर और कीलैस एंट्री मिलती है. सेफ्टी के लिए एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स हैं।

News Hub